रविवार को कोरोना के 4368 नये मरीज, आकड़ों को बताना डराना नही है बल्कि सचेत करना है
April 25, 2021
•
757 views
जनहित
उत्तराखंड: आज रविवार को कोरोना के 4368 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि आज 44 लोगों की मौत हो गई है। आज 1748 मरीज स्वस्थ हुए।
फिलहाल 35864 संक्रमित लोग अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 42 बागेश्वर में 46 चमोली में 43 चंपावत में 100 देहरादून में 1670 हरिद्वार में 1144 नैनीताल में 438 पौड़ी गढ़वाल में 390 पिथौरागढ़ में 72 रुद्रप्रयाग में 64 टिहरी गढ़वाल में 110 उधम सिंह नगर में 200 तथा उत्तरकाशी में 49 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर के 151801 हो गया है जबकि अब तक मरने वालों की संख्या 2146 हो गई है।आकड़ों को बताना डराना नहीं है बल्कि सचेत करना है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!