37 गरीब रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री का वितरण
May 01, 2021
•
721 views
सामान्य
उत्तराखंड: • कोविड के समय परेशान रिक्शा चालको को आज डाट इन्फो नामक संस्था ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। कोविड की दूसरी लहर में सभी परेशान हैं। सबसे ज्यादा इसका असर नैनीताल जिले में देखने को मिल रहा है और मौत की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है नैनीताल के ही एक इन्फो नामक संस्था के द्वारा शनिवार को मल्लीताल पंत पार्क में 37 रिक्शा चालको को खाद्य सामग्री वितरण की गयी। इन्फो संस्था के मोहम्मद स्वाले ने बताया कि कोविड के चलते गरीब लोग रोजी-रोटी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और उनके पास कोई दूसरा काम भी नहीं है इसलिए आज उनके द्वारा आज रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री वितरित की गई आगे भी नाव चालकों या फड़ कारोबारी हो इन सभी को घर घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा। इस दौरान जावेद अली अनिल कुमार आदि अन्य साथी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!