कुमाऊ क्षेत्र के पंजीकृत 257 होमस्टे का होगा सर्वेक्षण
September 27, 2023
•
523 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल 27 सितम्बर
संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी ने कहा की कुमाऊ क्षेत्र के सभी पंजीकृत 257-होमस्टे, 44-ग्रोथ सैंटर एवं 15-स्टार्ट अप योजनाओ का सर्वेक्षण कार्य अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्मिको द्वारा किया जाएगा
श्री तिवारी ने बताया कि कुमाऊॅ मण्डल के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग 257 होम-स्टे, 44गा्रेथ सैंटर एवं 15 स्टार्ट अप योजनाओ का सर्वेक्षण कार्य जनपदों मे स्थित अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय मे कार्यरत कार्मिको द्वारा किया जा रहे है। उन्होंने कहा कि टैबलेट के माध्यम से व जी0आई0एस0 गूगल मैपिंग के माध्यम से योजनाओ की जानकारी ली जायेगी।
उन्होंने बताया कि होम स्टे का उददेश्य होम-स्टे संचालक की आवासीय स्थिति, स्वच्छता व अन्य सुविधाओ की जानकारी के साथ ही आवागमन के संसाधनों पर व्यय व प्राप्तियों का आंकलन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस योजना से ग्रामों से पलायन रोकने मे होम-स्टे के योगदान में अहम भूमिका है। श्री तिवारी ने कहा कि ग्रोथ सेन्टरों का सर्वे का मुख्य उददेश्य कार्यरत व बन्द केन्द्रों की जानकारी हासिल करना है। श्री तिवारी ने शासकीय विभागों के साथ ही सभी पंजीकृत होम स्टे संचालकों एवं संस्थाओं से सर्वेक्षण कर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!