नैनीताल में अवैध निर्माणों पर सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटिस, 38 भवनों का सत्यापन
May 08, 2025
•
653 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण की सख्ती, 25 भवन स्वामियों को नोटिस, 38 भवनों का सत्यापन
नैनीताल। नगर में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए जिला विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को नैनीताल और भवाली क्षेत्र में सर्वेक्षण और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 38 भवनों का भौतिक सत्यापन किया, जिनमें से किसी भी भवन स्वामी ने मान्य नक्शा स्वीकृत नहीं कराया था।
प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि 100 वर्गगज से कम क्षेत्रफल के रजिस्ट्री बैनामों वाले भूखंडों की जांच की जा रही है। अभियान के तहत पूर्व में चिन्हित 25 अवैध भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें 10 रुकूट कंपाउंड क्षेत्र के और 15 अन्य स्थानों के भवन शामिल हैं।
नोटिस में सभी भवन स्वामियों को जोन 2 और वन क्षेत्र के अंतर्गत निर्माण संबंधी नियमों के उल्लंघन पर सुनवाई के लिए तिथि निर्धारित कर उपस्थित होने को कहा गया है। सचिव शुक्ल ने स्पष्ट किया कि यदि भवन स्वामी समय पर अपना पक्ष नहीं रखते हैं, तो निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!