लकड़ीटाल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 22 परिवार प्रभावित – पार्किंग का रास्ता साफ
September 08, 2025
•
251 views
सामान्य
उत्तराखंड: लकड़ीटाल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, 22 परिवार प्रभावित – बहुमंजिला पार्किंग का रास्ता साफ
नैनीताल। शहर के लकड़ीटाल क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण को लेकर चल रहे विवाद का अंत आखिरकार हो गया। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सख्ती और लगातार नोटिस के बाद अतिक्रमणकारियों ने खुद ही अपने बनाए हुए मकानों को हटाना शुरू कर दिया। इस कार्रवाई में करीब 22 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनकी छतें उजड़ गईं।
प्रशासन ने बताया कि यह भूमि नगर की आवश्यकताओं को देखते हुए पार्किंग निर्माण के लिए चिन्हित की गई थी, लेकिन अतिक्रमण के चलते लंबे समय से योजना अटकी हुई थी। अब अतिक्रमण हटने से बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है ।प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक भूमि उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है। साथ ही, अतिक्रमण हटने से इस क्षेत्र में जाम की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी और पर्यटकों को भी सुविधा मिलेगी।
मुख्य बातें
• 22 परिवारों को खाली करनी पड़ी जगह।
• प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बार-बार दिए थे नोटिस।
• बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का मार्ग प्रशस्त।
• प्रभावित परिवारों के पुनर्वास पर विचार।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!