सीएमओ ऑफिस में छापा २ लोग गिरफ़्तार
May 08, 2023
•
449 views
जनहित
उत्तराखंड: रुद्रपुर । हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सोमवार को रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। टीम ने यहां एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा व लेखाकार अनिल जोशी को 16000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद हैं। विजिलेंस की कार्रवाई से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया है कि ग्राम घोसी कुआं थाना खटीमा, उधम सिंह नगर के रहने वाले श्री पूर्णागिरि देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी रोग के निदान हेतु उधमसिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है। विजिलेंस ने 16000 रुपए की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। में
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!