सक्षम खन्ना ने ICSE परीक्षा में 91.2% हर्षिता लोहनी ने 95.4% अंक लाकर बढ़ाया नैनीताल का मान
April 30, 2025
•
554 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल के छात्र सक्षम खन्ना ने ICSE परीक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। सक्षम के पिता नैनीताल के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, जबकि उनकी माता ज्योति खन्ना एक कुशल गृहिणी हैं। सक्षम की इस सफलता पर विद्यालय परिवार सहित परिजनों में हर्ष का माहौल है।
वहीं, सेंट मैरी स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता लोहनी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल परीक्षा में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया है। हर्षिता ओक लाज, नैनीताल की निवासी हैं तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज के प्राध्यापक प्रो. जी.डी. लोहनी एवं शिक्षिका कल्पना लोहनी की पुत्री हैं।
बचपन से ही मेधावी रही हर्षिता ने हिंदी में 100 अंक, तथा इतिहास और भूगोल में 98-98 अंक प्राप्त किए हैं। उनकी सफलता पर शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष जताया है।
कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवं महासचिव डॉ. विजय कुमार ने दोनों विद्यार्थियों सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!