आईपीएल 2025: 18वें सत्र का पूरा शेड्यूल जारी, 25 मई को कोलकाता में फाइनल
February 17, 2025
•
276 views
सामान्य
उत्तराखंड: आईपीएल 2025: 18वें सत्र का पूरा शेड्यूल जारी, 25 मई को कोलकाता में फाइनल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें संस्करण का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 25 मई 2025 तक चलेगा, जिसमें कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार भी टूर्नामेंट दो ग्रुपों के फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी।
आईपीएल 2025 का प्रमुख शेड्यूल:
• शुरुआत: 22 मार्च 2025
• फाइनल: 25 मई 2025 (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
• कुल मैच: 74
• कुल टीमें: 10
• कुल आयोजन स्थल: 13
• डबल-हेडर मुकाबले: 12 (एक दिन में दो मैच)
टीमों का ग्रुप विभाजन
इस बार भी टीमें दो ग्रुपों में बांटी गई हैं:
ग्रुप A:
1. चेन्नई सुपर किंग्स
2. कोलकाता नाइट राइडर्स
3. पंजाब किंग्स
4. राजस्थान रॉयल्स
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
ग्रुप B:
1. दिल्ली कैपिटल्स
2. गुजरात टाइटंस
3. लखनऊ सुपर जायंट्स
4. मुंबई इंडियंस
5. सनराइजर्स हैदराबाद
हर टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों और दूसरे ग्रुप की एक तय टीम से दो बार खेलेगी। इसके अलावा, दूसरे ग्रुप की बाकी चार टीमों से एक-एक बार भिड़ंत होगी।
घरेलू मैदान (होम ग्राउंड) का बंटवारा
कुछ टीमों ने इस बार अपने दो घरेलू मैदान चुने हैं:
• पंजाब किंग्स – मोहाली और धर्मशाला
• राजस्थान रॉयल्स – जयपुर और गुवाहाटी
• दिल्ली कैपिटल्स – दिल्ली और विशाखापत्तनम
गुवाहाटी और विशाखापत्तनम में 2-2 मुकाबले, जबकि धर्मशाला में 3 मुकाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल 2025 के प्रमुख मुकाबले
तारीख मुकाबला स्थान
22 मार्च कोलकाता बनाम बैंगलोर कोलकाता
23 मार्च हैदराबाद बनाम राजस्थान हैदराबाद
23 मार्च चेन्नई बनाम मुंबई चेन्नई
25 मार्च गुजरात बनाम पंजाब अहमदाबाद
30 मार्च राजस्थान बनाम चेन्नई गुवाहाटी
1 अप्रैल लखनऊ बनाम पंजाब लखनऊ
5 अप्रैल पंजाब बनाम राजस्थान न्यू चंडीगढ़
7 अप्रैल मुंबई बनाम बैंगलोर मुंबई
11 अप्रैल चेन्नई बनाम कोलकाता चेन्नई
14 अप्रैल लखनऊ बनाम चेन्नई लखनऊ
18 अप्रैल बैंगलोर बनाम पंजाब बैंगलोर
25 मई फाइनल कोलकाता
लखनऊ और दिल्ली में कितने मुकाबले होंगे?
• लखनऊ में 7 मैच खेले जाएंगे।
• दिल्ली में 5 मुकाबले होंगे, जिनमें पहला मैच 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जाएगा।
इस बार के नए बदलाव
• आरसीबी (RCB) ने रजत पाटीदार को नया कप्तान बनाया है।
• मुंबई इंडियंस ने चोटिल अल्लाह गजनफर की जगह मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है।
• लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को नया कप्तान नियुक्त किया है।
फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन्स, कोलकाता में
आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। (विस्तृत जानकारी यहां)
आईपीएल 2025 का सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। इस बार कुछ टीमों ने कप्तान बदले हैं, जबकि कई खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है। सभी मुकाबले 3:30 बजे (दोपहर) और 7:30 बजे (शाम) IST पर खेले जाएंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!