गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू शुरू
August 05, 2023
•
401 views
सामान्य
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता
हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह 5.30 बजे से शुरू हो
गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान
खोजबीन में जुटे हैंजिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने
बताया कि सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है
उल्लेखनीय है कि गौरीकुंड में तेज बारिश के बाद पहाड़ी से आया मलबा अपने साथ दो ढाबे और एक खोखा बहा ले गया। इनमें रह रहे 20 लोगों में तीन के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि 17 अन्य लापता हैं। इन सभी के मंदाकिनी में बहने की आशंका जताई जा रही है।
गुरुवार देर शाम से ही केदारघाटी में भारी बारिश शुरू हो गई थी। रात करीब 1115 बजे गौरीकुंड बाजार से 500 मीटर पहले डाट पुलिया के पास पहाड़ी से पहले भूस्खलन हुआ और कुछ ही क्षणों में तेजी से आया मलबा अपने साथ सड़क किनारे के दो ढाबे और एक खोखा बहा ले गयामलबा और पानी इतनी तेज गति से आया कि ढाबों में सो रहे व्यक्तियों को भागने का मौका तक नहीं मिला। सड़क का लगभग 15 से 20 मीटर हिस्सा भी मलबा अपने साथ बहा ले गया हादसे के स्थान से लगभग 50 मीटर नीचे मंदाकिनी है। लापता लोगों के नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के आसपास 16-17 अन्य ढाबे और दुकानें हैं। एक मजदूर ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कुछ देर बाद गौरीकुंड से एसडीआरएफ की यूनिट मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ियों से लगातार गिर रहे बोल्डर के चलते रेस्क्यू अभियान में मुश्किल आई। सूचना पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार भी मौके पर पहुंचे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!