नैनीताल की 16 वर्षीय किशोरी लापता, परिजन बेहाल
August 26, 2025
•
634 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल की किशोरी लापता, परिजन बेहाल
नैनीताल, 26 अगस्त।
नगर के मल्लीताल क्षेत्र से एक किशोरी के लापता होने की खबर से स्थानीय लोगों में चिंता फैल गई है। जानकारी के अनुसार मेधा वर्मा (उम्र 16 वर्ष), पुत्री दिव्या वर्मा बीते 18 अगस्त 2025 की सुबह करीब 9 बजे से अपने घर नैनी विहार, मल्लीताल से लापता है।
परिजनों ने अपनी ओर से हर संभव खोजबीन की लेकिन किशोरी का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बेटी के गायब होने से परिवार बेहद परेशान है और मां दिव्या वर्मा अपनी बेटी को याद कर बदहवास हैं।
परिवारजन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को मेधा वर्मा के बारे में कोई जानकारी मिले या उसे कहीं देखा जाए तो कृपया तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें या परिवार के मोबाइल नंबर 7830565202 पर संपर्क करें।
परिजनों का कहना है कि आपकी एक छोटी-सी मदद से उनकी बेटी सुरक्षित घर लौट सकती है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!