रोटरी क्लब नैनीताल १६ मेधावी छात्राओं को को देगा ई टैबलेट
December 10, 2022
•
388 views
मौसम
उत्तराखंड: 13 दिसम्बर को रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा कन्या श्री 2.0 के अंतर्गत नैनीताल और आस - पास के राजकीय और अर्ध सरकारी विद्यालयों के 16 मेधावी छात्राओं को आधुनिक ई टैब्लेट वितरित किए जाएँगे , इस कार्यक्रम को बोट हाउस क्लब में दिनांक 13 दिसेंबर को सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडल 3012 के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुभाष जैन विशेष रूप से गाजीयबाद से पधारेंगे .
स्थानीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं छात्राओं को आमन्त्रित किया गया है । 16 ई टैब्लेट उन छात्राओं को वितरित की जाएँगी जिनके द्वारा विशेष प्रश्नावली के सही उत्तर देकर परीक्षा उत्तीर्ण की गयी है ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!