गोपेश्वर में 15 वर्षीय छात्र ने की 40 लाख की चोरी, ऑनलाइन गेमिंग और महंगे शौक बने वजह
November 03, 2024
•
626 views
सामान्य
उत्तराखंड: गोपेश्वर में 15 वर्षीय छात्र ने की 40 लाख की चोरी, ऑनलाइन गेमिंग और महंगे शौक बने वजह
गोपेश्वर, चमोली: ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत ने एक 15 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र को ऐसा घेर लिया कि उसने अपने ही घर से 40 लाख रुपये के गहनों की चोरी करवाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने देहरादून से वीडियो कॉल के जरिए अपने दो दोस्तों को निर्देश देकर इस चोरी को अंजाम दिलवाया।
एसपी सर्वेश पंवार के अनुसार, 31 अक्तूबर को एक महिला ने गोपेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला 29 अक्तूबर को अपने बेटे और बेटी से मिलने देहरादून गई थीं। उनकी बेटी देहरादून में पढ़ाई करती है, जबकि बेटा नैनीताल के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है। दीवाली की छुट्टियों के दौरान बेटा बहन के पास आया हुआ था।
30 अक्तूबर की सुबह महिला को किराएदार से फोन पर घर का ताला टूटा होने की सूचना मिली। जब वे गोपेश्वर लौटकर आईं, तो देखा कि घर और उनकी सास के कमरे में बने स्टोर के लॉकर और अटैची के ताले टूटे हुए थे, और गहने गायब थे। चोरी हुए गहनों की अनुमानित कीमत करीब 35-40 लाख रुपये थी।
पुलिस उपाधीक्षक संजय गर्त्याल के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की और सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज और पूछताछ के आधार पर पुलिस को दो नाबालिगों के बारे में जानकारी मिली, जिन्होंने खुलासा किया कि चोरी की साजिश महिला के बेटे ने रची थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग और ट्रेडिंग की लत का शिकार था, और इस लत को पूरा करने के लिए उसने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। कर्ज चुकाने और अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह योजना बनाई।
पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर चोरी का सामान बरामद कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!