नैनीताल:तल्लीताल में बने बूथ में ६३३ मतदाताओं में से १३३ लोगों ने किया मतदान
April 20, 2024
•
631 views
जनहित
उत्तराखंड: निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नैनीताल शहर के प्राइमरी पाठशाला तल्लीताल में बने एक बूथ में 633 मतदाताओं में से 130 लोग ही मतदान के लिये आये । जो करीब 21 फीसदी मतदान है । इसी स्कूल के एक अन्य बूथ में 564 मतदाताओं में से 151 लोगों ने मत दिया । जो करीब 26.77 फीसदी है । ऐशडेल स्कूल सूखाताल के एक बूथ में भी 1064 मतदाताओं में से 328 लोगों ने मतदान किया है जो केवल 32.34 फीसदी है।
नैनीताल के नारायननगर में बने बूथ में 394 में से 302 मतदाताओं ने मतदान किया । जो करीब 76.64 फीसदी है । जबकि मंगोली व खुर्पाताल में 68 फीसदी मतदान हुआ है।
नैनीताल शहर के 43 व खुर्पाताल, बजून मंगोली, रोखड़, थापला, पांडेगांव, सौड़ बगड़, घुघ्घू खान, मेहरोड़ा आदि क्षेत्रों के 70 बूथों में कुल पंजीकृत 48677 मतदाताओं में से 24347 लोगों ने मतदान किया । जो करीब 50 फीसदी है ।
इन 70 बूथों में 43 बूथ शहरी व 27 बूथ ग्रामीण हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में मत प्रतिशत अधिक होने से भाजपाई खेमा खुश है । जबकि नैनीताल शहर में जिन क्षेत्रों में कांग्रेस को अधिक मजबूत माना जाता है उन क्षेत्रों में मतदान अधिक हुआ है । नैनीताल क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस ही आमने सामने हैं। इसके अलावा यहां बसपा व अन्य प्रत्याशियों के कोई समर्थक नहीं देखे गए और न ही उनके और न ही उनके समर्थक देखे गये
नैनीताल में बूथवार मतदान के आंकड़े
जिला पंचायत में 962 में से 349, ब्रेसाइड में 830 में से 478, बाद ब्रेसाइड नंबर दो में 514 में से 310, नंबर तीन में 606 में वोटों से 324, सीआरएसटी के पांच बूथों पर 4078 में से 1955, हैं। प्रावि मल्लीताल बूथ पर 1917 में से 1043, जूनियर बालक स्कूल मल्लीताल में 493 में से 209, शैले हाल में 909 में से 478, आर्य समाज में 1107 में से 501, बालक अपर प्राइमरी मल्लीताल में नंबर दो में 1100 में से 581 मतदाताओं ने वोट डाला। एशडेल के चार बूथों में 3834 में से 1741, सेंट जेवियर अंयारपाटा में 802 में से 422, डीएसबी में 640 में न से 341, डीएसबी दो में 709 में से 341, स्टेडियम मल्लीताल • में 1162 में से 515, पालिका कार्यालय में 465 में से 172, नरायण नगर में 394 में से 304, पालीटेक्निक में 510 में से 277, नर्सरी स्कूल के तीन कक्षों में 2545 में से 1109, लोनिवि में 990 में से 472 मतदाताओं ने मतदान किया।
लोनिवि कक्ष दो में 519 में से 276, प्राथमिक तल्लीताल में 619 में से 130, कन्या प्राथमिक में 561 में से 151, जीजीआइसी के पांच कक्षों में 3213. में से 1913, दुर्गापुर में 116 में से 600, छावनी परिषद में 668 में से 291, भूमियांधार में 1140 में से 743, पाइंस में 163 में से 112, रूसी में 392 में से 245, बल्दियाखान में 470 में से 257, मनोरा में 998 में से 519, गांजा में 1105 में से 661, पटवाडांगर में में 687 में से 361 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!