12 अक्टूबर को खुलेगा “हल्द्वानी डाइनिंग ” — ‘वीर जी चाप’ और दिल्ली की मशहूर चाट एक ही छत के नीचे
October 06, 2025
•
755 views
सामान्य
उत्तराखंड: 12 अक्टूबर को खुलेगा “हल्द्वानी डाइनिंग ” — ‘वीर जी चाप’ और दिल्ली की मशहूर चाट एक ही छत के नीचे
हल्द्वानी। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! स्वाद प्रेमियों के लिए हल्द्वानी में एक नया ठिकाना बनने जा रहा है। 12 अक्टूबर को “Haldwani dining रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
रेस्टोरेंट के ओनर आशीष कांडपाल ने बताया कि यहां ग्राहकों को न केवल “वीर जी स्पेशल चाप”, बल्कि दिल्ली की मशहूर चाट भी परोसी जाएगी। रेस्टोरेंट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ऑर्डर की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मेन्यू के अनुसार, यहां
मोमोज , आलू टिक्की , छोले समोसे , गोलगप्पे , राजकचौरी , फ्राइड मोमो, दही भल्ला, भल्ला पापड़ी, दही बड़े सहित कई लोकप्रिय स्नैक्स
“Haldwani dining ” में वीर जी ब्रांड के शुद्ध सोया तंदूरी और नॉर्थ इंडियन ग्रेवी आइटम्स भी शामिल हैं, जैसे —
वीर जी स्पेशल सोया मलाई चाप, पंजाबी चाप, अचारी चाप, अफगानी चाप, वेज चिकन टिक्का, वेज मटन कबाब, पनीर टिक्का, शाही पनीर, कड़ाही पनीर, दाल मखनी, बिरयानी, बर्गर, रोल्स, मोमोज़ और स्पेशल शेक्स।
रेस्टोरेंट का पता है —
शॉप नं. 1, जानकी स्ट्रीट, शीशमहल, नैनीताल रोड, काठगोदाम (हल्द्वानी)।
रेस्टोरेंट का समय सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक रहेगा।
ऑनलाइन ऑर्डर के लिए ग्राहक www.veerjifoods.com पर जाकर या 9675000341, 9675000342 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!