दसवीं उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स और 15-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 11 अगस्त से
August 10, 2023
•
355 views
सामान्य
उत्तराखंड: देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन दसवीं उत्तराखंड राज्य रैंकिंग बिलियर्ड्स और 15-रेड स्नूकर चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन 11 अगस्त, 2023 से 15 अगस्त, 2023 तक मैक्सिमम ब्रेक अकादमी(M.B.A.),404 इंद्रा नगर कालोनी, वसंत विहार, देहरादून में आयोजित किया जा रहा है।
आज प्रेस क्लब में देवभूमि बिलियर्ड्स और स्नूकर एसोसिएशन द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा, मैक्सिमम ब्रेक एकेडमी से सचिन टम्टा, प्रदेश के वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल सागर, और कला क्षेत्र से उत्तराखण्ड के उबरते अभिनेता - आकाश दीक्षित उपस्थित थे।
एसोसिएशन के सचिव, श्री पंकज कुकरेजा ने बताया कि चैंपियनशिप में देहरादून, विकास नगर, हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हलद्वानी, रामनगर, नैनीताल, अल्मोडा, बागेश्वर आदि से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है।
उद्घाटन समारोह का आयोजन कल 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे से किया जायेगा, जिसमे मुख्य अतिथि देहरादून कैंट की हमारी अपनी विधायक श्रीमती सविता कपूर जी रहेंगी.
कला क्षेत्र से उत्तराखण्ड के उबरते अभिनेता - आकाश दीक्षित भी समारोह में उपस्थित होंगे॥
प्रत्येक इवेंट के शीर्ष 3 खिलाड़ी (स्नूकर, बिलियर्ड्स, 21 वर्ष से कम और अंडर 18) आगामी नवंबर दिसंबर में चेन्नई में बिलियर्ड्स और स्नूकर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे॥
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!