नैनीताल जिले में कोरोना की रफ्तार तेज आज 104 लोग संक्रमित मिले
December 15, 2020
•
700 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराण्ड में आज मंगलवार को कोरोना के 496 नए मामले सामने आए है। राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 83502 पहुंच गया है। आज 524 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 75049 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 496 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुयी। जिनमें देहरादून जिले से 177 ,हरिद्वार से 18 , नैनीताल जिले से 104 , उधमसिंह नगर से 25 ,पौडी से 17, टिहरी से 13 चंपावत से 13 , पिथौरागढ़ से 60 ,अल्मोड़ा 16 ,बागेश्वर से 08 ,चमोली से 17 , रुद्रप्रयाग से 04, उत्तरकाशी से 24 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई है ।
जबकि राज्य में आज 11 मरीजों की मौत हुई जबकि 524 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 83502 मरीजों में से 75049 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।, 1372 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 6089 मरीज इलाज करा रहे हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!