ज्योलीकोट में बड़ा सड़क हादसा: 100 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार, पांच घायल
November 19, 2024
•
839 views
जनहित
उत्तराखंड: ज्योलीकोट में बड़ा सड़क हादसा: 100 फीट गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार
नैनीताल के ज्योलीकोट के पास सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब कैंची धाम से लौट रही पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और सभी घायलों को सुरक्षित निकालकर हल्द्वानी अस्पताल भेजा।
पेड़ ने बचाई जान
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश अपनी कार (UK 04 N 1626) से परिवार के साथ कैंची धाम से लौट रहे थे। कार में राजेश, उनकी पत्नी, बेटा, बहू और 14 साल की बेटी सवार थे। ज्योलीकोट के नंबर एक बैंड के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार पेड़ पर अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
20 मिनट चला रेस्क्यू अभियान
ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। 20 मिनट के अभियान के बाद सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!