नैनीताल: कैरम प्रतियोगिता जारी,आज खेले गए १० मैच
July 03, 2023
•
497 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: सिराज स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में खेली जा रही कैरम प्रतियोगिता में आज १० मैच खेले गए । मोहम्मद अदनान,सौरभ ,गोलू पाठक,पप्पू, आरिफ़ और आयुष ने अपने -अपने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के आयोजक सिराज ने बताया की प्रतियोगिता नैनीताल नगरपालिकाध्यक्ष के पिता की स्मृति में खेली जा रही है । प्रथम विजेता को १०हज़ार और दितीय आने वाले खिलाड़ी को ५ हज़ार रुपये की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता का फाइनल ९ जुलाई को खेला जाएगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!