by Ganesh_Kandpal
July 24, 2025, 2:20 p.m.
[
144 |
0
|
0
]
<<See All News
बाजपुर में पंचायत चुनाव को लेकर आईजी और आयुक्त ने किया मतदान स्थलों का निरीक्षण
मतदाताओं से निर्भीक होकर वोट डालने की अपील, कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती के निर्देश
बाजपुर (उधम सिंह नगर), 24 जुलाई 2025
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियों को लेकर आज कुमाऊं मंडल की आईजी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल और कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने बाजपुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पानी, शौचालय और रैम्प जैसी व्यवस्थाओं के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति का भी बारीकी से जायज़ा लिया। अधिकारियों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में कोई कोताही न हो।
इस दौरान आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने दो टूक कहा कि “चुनाव में व्यवधान डालने या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के इस पर्व में सभी लोग निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।”
आयुक्त दीपक रावत ने भी ज़िला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और सभी तैयारियां समय से पूर्ण हों।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस अधिकारी और चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मी भी मौजूद रहे।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने दी वीर शहीद मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि देशभक्ति गीतों और श्रद्धासुमन के साथ वीर सपूत को …
खबर पढ़ेंश्री नंदा देवी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक, थीम होगी “स्वच्छ नैनीताल”, महोत्सव कैलेंडर का हुआ विमोचन — नैन…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.