by Ganesh_Kandpal
Sept. 26, 2023, 12:25 a.m.
[
331 |
0
|
0
]
<<See All News
टनकपुर-चम्पावत एनएच पर सूखीढांग से लेकर आठवां मील तक के क्षेत्र में सक्रिय गुलदार खूंखार हो चुका है। आज उसने आठवां मील के समीप सुबह के वक्त हमला एक बाइक सवार महिला को घायल कर दिया, वहीं शाम के वक्त गुलदार ने स्कूटी में सवार लोगों घायल किया है। दोनों को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है सोमवार की शाम को सूखीढांग निवासी पान सिंह कुंवर व ग्राम जौल निवासी पूरन तिवारी स्कूटी में सवार होकर टनकपुर से सूखीढांग की ओर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार अमरूबैंड से कुछ पहले उन पर गुलदार ने हमला कर दिया गुलदार के हमले में दोनों स्कूटी से नीचे गिर गएगुलदार ने पूरन तिवारी के मुंह व गर्दन पर व पान सिंह के हाथों व पांवों पर जख्म दिए हैं। गुलदार सड़क पर घायल पड़े पूरन तिवारी पर झपट रहा था कि इसी बीच चम्पावत की ओर से टनकपुर को आ रहे टैक्सी यूनियन टनकपुर के उपाध्यक्ष राजेंद्र धामी की कार वहां पहुंच गई। उन्होंने कार का हार्न बजा कर किसी तरह गुलदार को वहां से भगाया और उन्हें कार में डाला। इस बीच गुलदार सड़क किनारे ही खड़ा था और झपटने की ताक में था इसी बीच अन्य वाहन भी मौके पर पहुंच गए। पूरन तिवारी को राजेंद्र धामी टैक्सी से लेकर उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचे। जिनका उपचार किया जा रहा है। पान सिंह कुंवर दूसरे वाहन से टनकपुर अस्पताल पहुंचे। सूचना पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उधर, जानकारी मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि सूखीढांग क्षेत्र में लगातार हो रही घटना के कारण तेंदुएं को पकड़ने के लिए 3 पिजड़े लगाए गए हैं तथा 8 कैमरे भी विभिन्न स्थानों में लगाए गए हैं। वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गस्त की जा रही है। डीएफओ ने बताया गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र भी प्रेषित किया गया हैउधर, डीएम नवनीत पांडेय ने वन विभाग को क्षेत्र में गस्त बढ़ाते हुए तत्काल तेंदुए को पकड़ने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी इंवेस्टर समिट में शामिल होने लंदन पहुंच गए हैं। लंदन पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया है। उनके स्वागत…
खबर पढ़ेंनैनीताल/भवाली जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत, कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को शिप्रा …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.