तल्लीताल आढ़त में अब ढाई किलो से ज्यादा सब्जी मिलेगी

by Ganesh_Kandpal

May 15, 2021, 6:41 p.m. [ 429 | 0 | 0 ]
<<See All News



आढतो में फुटकर सब्जी बिकने का हुआ विरोध अब ढाई किलो से कम नहीं मिलेगी सब्जी

नैनीताल में तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह के नेतृत्व में सब्जी आढतियो व सब्जी फुटकर व्यापारियों की सब्जी फलों की दरों और आढ़त में फुटकर सब्जी नहीं बेचने को लेकर बैठक हुई। तल्लीताल क्षेत्र में सब्जी के दो आढ़ती है और लगभग 1 दर्जन से अधिक क्षेत्र में सब्जी की दुकानें हैं सब्जी दुकानदारों का आढतो में बिक रही फुटकर सब्जी को लेकर पिछले काफी समय से विरोध चला रहा था। प्रशासन द्वारा सब्जी और फलों की रेट लिस्ट जारी होने के बाद फुटकर सब्जी व्यापारियों की मनमानी खत्म हो गई और उनका कहना था प्रशासन द्वारा जो रेट लिस्ट जारी की गई है उससे अधिक रेट पर हल्द्वानी मंडी से सब्जियां आ रही है। प्रशासन को पहले वहां लगाम लगानी चाहिए। और उसके अलावा थोक व्यापारी दुकानदारों और ग्राहकों को सब्जी आढत में माल बेच रहे हैं जिसके चलते ग्राहक दुकानों से कम सब्जी खरीद रहा है। और सीधे आढत से ही सब्जी खरीद रहे हैं वहां उन्हें 250 ग्राम तक की सब्जी मिल जा रही है। जबकि आढ़त में थोक यानि कम से कम 5 किलोग्राम से कम सब्जी आढतों में नहीं देनी चाहिए लेकिन इसके विपरीत हो रहा है 250 ग्राम सब्जी भी आढत में मिल जा रही है जिसके चलते ग्राहक आढत से ही सब्जी खरीद रहा है सब की राय सुनने के बाद अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने सब्जी थोक व्यापारियों से कहा सब्जी मंडी में ढाई किलो से कम सब्जी ग्राहकों को नहीं दी जाएगी। इसके लिए नियम बनाया गया। अब देखना यह है यह नियम का पालन होगा या जैसे स्थिति चल रही थी


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Health

अधिवक्ताओं को जल्द करें टीकाकरण :दीपक रूवाली

नैनीताल। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में कोविड वैक्सीनशन की मांग की है। अधिकवक्ताओं का कहना है वह रोज अ…

खबर पढ़ें
Card image cap Tourism

नैनीताल के पर्यटक स्थलों को भी कोरोना खत्म होने का इंतजार

गुंजन मेहरा सरोवर नगरी में जहां अप्रैल मई माह में सीजन शुरू हो जाता है वहीं बीते वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते नगरी एकदम वीरान चुकी है। जहां मॉल रो…

खबर पढ़ें