by Ganesh_Kandpal
Sept. 26, 2023, 8:51 p.m.
[
500 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में आज सुंदरकांड किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।सीधा प्रसारण में नीरज जोशी ने नशा मुक्ति , ए सीओ डॉक्टर तिवारी ,मदन मेहरा ,करायत , बिष्ट ने आगामी स्वस्थ मेले में आभा आई डी ,आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी । वन संरक्षक बीजू लाल ने मानव जीवन संघर्ष तथा उत्तराखंड वन के साथ गीत भी सुनाया ।दीपाली सह ,पारस जोशी ,जाती , रक्षित साह ने माता को समर्पित भजन सुनाए । हिमांशु जोशी ने हिमालय चित्रों के साथ उनका वर्णन किया ।जिला पंचायत अध्यक्ष बेवा टोलिया ,एस पी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र ने पंचारती में भाग लिया। । के बाद भजन किए गए भजन में शांति मेहरा डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ,मंजू रौतेला , ,ममता रावत ,दया बिष्ट ,पारस जोशी ,कैलाश जोशी , भुवन बिष्ट ,मुकुल जोशी , ।संचालन प्रो ललित तिवारी , हेमंत बिष्ट , मुकेश जोशी नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया । महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्री ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी ,, ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , दीप्ति बोरा ,,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा , डॉक्टर मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल ,आशु बोरा , संतोष पांडे ,प्रदीप बिष्ट ,मोहित साह आदि शामिल रहे । महोत्सव में कैलाश जोशी ,बृज मोहन जोशी ,मुकुल जोशी ,पारस जोशी , संतोष पांडे ,श्रुति कोहली बिमल चौधरी ,हीरा ,बीरेंद्र ,राहुल ,कैलाश तिवारी ने धाम को म
भजन प्रस्तुत किए।महोत्सव को ताल चैनल ,यू ट्यूब ,फेस बुक से दिखाया जा रहा है । कल महोत्सव में मां का डोला भ्रमण दिन में 12बजे से होगा पंच आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया । कप्तान एस एस पी प्रहलाद नारायण मीणा सीधा प्रसारण में पहुंचे तथा सभी को बधाई दी एवम युवाओं से सकारात्मक कार्य करने को कहा
नैनीताल में जब डोला मां नयना मन्दिर से फ्लैट पार्किंग होते हुए मस्जिद पर पहुचेगा तब डांट से लोअर माल रोड से मल्लीताल को जाने वाले ट्रैफिक को टोल से अपर माल…
खबर पढ़ेंजिला कार्यालय नैनीताल में आवागढ़ स्थित चार्टन लॉज में हुए दिनांक 23 सितम्बर 2023 को हुए भूस्खलन की घटना के उपरान्त प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव का…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.