by Ganesh_Kandpal
May 18, 2024, 8:25 a.m.
[
367 |
0
|
0
]
<<See All News
अल्मोड़ा जिले में लगातार विभिन्न वन क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ती जा रही है।वन क्षेत्र सोमेश्वर व तहसील अल्मोड़ा के खाई कट्टा गांव के जंगल में आग लग गई. हवा के साथ आग ने विकराल रूप ले लिया. इस दौरान खाई कट्टा निवासी महेंद्र सिंह डांगी (45) पुत्र गोविंद सिंह डांगी अपने भवन की ओर आग को बढ़ता देख उसे ग्रामीणों के साथ बुझाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान वह आग की चपेट में आ गया. व्यक्ति इस कदर झुलस गया कि उसके कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह जल गया और मौके पर ही मौत हो गई. घटना से मृतक की मां का रो-रोक कर बुरा हाल है। उसने पति के बाद अब बेटा भी खो दिया है। बताया जाता है कि महेंद्र जब सिर्फ छह माह का था उसके पिता की मौत हो गई। मां राधा देवी ने किसी तरह अकेले उसका पालन-पोषण कर उसका विवाह किया। घर का इलकौता चिराग महेंद्र मेहनत-मजदूरी कर मां, पत्नी और तीनों बेटियों की हर जरूरत पूरी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को सोमेश्वर के खाईकट्टा के पास जंगल में आग लग गई। गांव के ही लोग देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। इसी बीच गांव का युवक महेंद्र सिंह (40) आग की चपेट में आ गया। बुरी तरह जलने से उसकी मौत हो गई। उसका आधा शरीर जलकर खाक हो गया। सूचना के बाद दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को कब्जे में लिया।
लेक सिटी वेलफेयर क्लब २६ मई को धूमधाम से 15वां वार्षिक उत्सव का आयोजन करेगा लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति डोंढियाल की अध्यक्षता में सं…
खबर पढ़ेंजनपद के शहरों के सड़क, विद्युत, पार्क तथा अवस्थापना सुधारीकरण के सम्बन्ध में लोनिवि,उद्यान, नगर निगम, प्राधिकरण एवं यूपीसीएल विभाग के अधिकारियों को जिलाधिका…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.