by Ganesh_Kandpal
June 23, 2025, 4:29 p.m.
[
221 |
0
|
0
]
<<See All News
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर भाजपा का कार्यक्रम आयोजित
महापौर गजराज बिष्ट और विधायक सरिता आर्या ने रखे विचार, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
नैनीताल, 23 जून।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को नैनीताल क्लब में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक विशेष विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट ने डॉ. मुखर्जी के जीवन, राष्ट्र के प्रति समर्पण और उनके ऐतिहासिक विचारों को विस्तार से साझा किया। उन्होंने कहा कि “डॉ. मुखर्जी ने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा देकर देश की एकता को नई दिशा दी। भाजपा आज भी उन्हीं मूल्यों पर कार्य कर रही है।”
विशिष्ट अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान हमें संगठन को मजबूत करने और सेवा को प्राथमिकता देने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नैनीताल मंडल की कार्यकारिणी के साथ मिलकर विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न, नीम करौली बाबा जी की फोटो और शॉल भेंट किए।
अन्य वक्ताओं में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र ढेला और प्रदेश संयोजक, एनजीओ प्रकोष्ठ विजय भट्ट ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती और सेवा कार्यों के माध्यम से विचारधारा के प्रचार पर बल दिया।
कार्यक्रम में नैनीताल विधानसभा के विभिन्न मंडलों, ग्राम पंचायतों और शक्ति केंद्रों से कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर शांति मेहरा, ज्योति ढौंडियाल, भगवत रावत, आनंद बिष्ट, डॉ. हरीश सिंह बिष्ट, बिमला अधिकारी, दया हरीश राणा, रीना मेहरा, जीवंती भट्ट, आयुष भंडारी, भारत सिंह मेहरा, कमल जोशी, प्रदीप आर्य, शैलेंद्र बर्गली, पूरन बिष्ट, संतोष कुमार, कविता गंगोला, बॉब बजेठा, पंकज भट्ट, पार्थ साह, राहुल नेगी, रोहित जोशी, युवराज समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नैनीताल: मॉल रोड पर पर्यटक पर हमले के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार नैनीताल, 24 जून। मॉल रोड स्थित ग्रैंड होटल के समीप रविवार देर शाम एक पर्यटक पर हुए …
खबर पढ़ेंलेक सिटी क्लब ने बीडी पांडे अस्पताल में आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर पिता-पुत्र और मां-बेटी की जोड़ी बनी प्रेरणा, 40 लोगों ने किया रक्तदान नैनीताल, 2…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.