शिप्रा नदी पर कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण

by Ganesh_Kandpal

Sept. 26, 2023, 12:19 a.m. [ 298 | 0 | 0 ]
<<See All News



नैनीताल/भवाली
जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत, कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को शिप्रा नदी गरमपानी से भवाली तक लगभग 20 किमी क्षेत्र में नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं परियोजना निदेशक अजय सिह की अगुवाई में शिप्रा नदी पर सफाई अभियान चलाया गया।
शिप्रा नदी के स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वृहद जनसहभागिता के साथ अभियान का संचालन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद भवाली को 5 सेक्टरों में सफाई हेतु विभाजित किया गया साथ ही विकास खण्ड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्र हेतु 6 सेक्टर बनाये गये हैं। सेक्टर-1,चाय बागान श्यामखेत से रामगढ तिराहे तक, सेक्टर -2 रामगढ तिराहे से भवाली चौराहे तक, सेक्टर -3 रामगढ तिराहे से घोडाखाल रोड, उजाला तक, सेक्टर-4 रामगढ रोड तिराहे से मुख्य बाजार भवाली तक,सेक्टर-5 मुख्य बाजार भवाली से शमशानघाट भवाली तक, सेक्टर -6 मल्ला निगलाट से कैंची मन्दिर तक, सेक्टर-7 कैची मन्दिर से पाडली पुल तक, सेक्टर-8 पाडली पुल से धूना पुल तक, सेक्टर-9 धूना पुल से रामगढ जल विद्युत परियोजना तक, सेक्टर-10 रामगढ जल विद्युत परियोजना से फ्राग प्वाइंट/झूला पुल तक तथा सेक्टर-11 फ्राग प्वाइंट/झूला पुल से छडा खैरना पुल तक बांटा गया है।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नगर पालिका परिषद भवाली, विकास खण्ड बेतालघाटके साथ ही जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों,के सदस्यों में जगदीश नेगी,अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति, स्कूली बच्चों,आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों द्वारा लगभग 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया गया।

-


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

ख़ूँख़ार गुलदार ने बाइक सवार महिला और स्कूटी सवारों पर किया हम…

टनकपुर-चम्पावत एनएच पर सूखीढांग से लेकर आठवां मील तक के क्षेत्र में सक्रिय गुलदार खूंखार हो चुका है। आज उसने आठवां मील के समीप सुबह के वक्त हमला एक बाइक स…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल की ठंडी सड़क डीएसए मैदान में होगा सौंदर्यीकरण,डीएम ने…

नैनीताल 25 सितम्बर 2023 : जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नैनीताल के सभागार कक्ष में डीएसए मैदान, ठंडी सड़क में सुविधाओं का विकास और सौंदर्यीकरण कार्यों, …

खबर पढ़ें