by Ganesh_Kandpal
Aug. 5, 2024, 12:01 p.m.
[
492 |
0
|
0
]
<<See All News
शारदा संघ एवं पर्वतीय सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्री एम. एन. बाजपेई स्मृति शतरंज प्रतियोगिता शारदा संघ में 6 चक्रों में स्विस लीग पद्धति के अनुसार संपन्न कराई गई। प्रतियोगिता के निर्देशक ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अंदर 9 वर्ग में धैर्य बोहरा ने 5 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, तेजस तिवारी ने 5 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और दर्शील सुलेरी ने 4.5 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंदर 11 वर्ग में सक्षम दर्शन ने 4 अंक के साथ प्रथम स्थान, शिखर ने 4 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और अथर्व जलहोत्रा ने 4 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंदर 13 वर्ग में शेयांशु साहू ने 5.5 अंक के साथ प्रथम स्थान, अतीक सिंह जीना ने 5.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और तेजस कनवाल ने 3.5 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंदर 15 वर्ग में धूर्वांश भट्ट ने 5 अंक के साथ प्रथम स्थान, तक्षम साह ने 4.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और अरनव बंसल ने 4.5 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंदर 17 वर्ग में शुभम पुरोहित ने 4.5 अंक के साथ प्रथम स्थान, देवांश देवपा ने 4 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और तित्रांश भटनागर ने 4 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में इशिका बंगा ने 4 अंक के साथ प्रथम स्थान, रिभया जोशी ने 4 अंक के साथ द्वितीय स्थान, और प्रियंका पांडे ने 4 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, करण आहूजा, परनव प्रकाश पांडेय, प्रियांशु पांडे, दक्ष भट्ट, भार्गव सती, करण बिष्ट, परधुमान नेगी, भाविका दुर्गापाल, प्राथना जोशी, समर्थ एस चंद्रा, एडविक नायक, रक्षित मोलशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
सभी विजेताओं को प्रो. जी.एल. साह, चंद्र लाल साह, और हितेश साह ने संयुक्त रूप से पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर शेर सिंह बिष्ट, नीरज साह, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी, विश्वकेतु वैद्य, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल कुमार, राजेंद्र उपाध्याय, धीरेंद्र सिंह बिष्ट, अनिल कुमार अन्नु भाई, और ललित लमकोटी उपस्थित रहे।
आज डीएसए मैदान नैनीताल में सीआरएसटीसी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटब…
खबर पढ़ेंचम्पावत देवीधुरा के मां वाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने हल्द्वानी में सीएम से भेंट की। उन्होंने देवीधुरा के बग्वाल मेले में चल रही तैयारि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.