by Ganesh_Kandpal
Aug. 24, 2024, 4:41 p.m.
[
593 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल के सेंट जॉन्स विद्यालय में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा के रूप में बहुत ही सुंदर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। बच्चों ने कृष्ण का रूप धारण कर हांडी तोड़ी और माखन खाया, जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में, लोअर नर्सरी से अलीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आद्या ने दूसरा स्थान, और मायरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अपर नर्सरी में, तन्मय ने प्रथम स्थान, यशिका ने दूसरा स्थान, और वैष्णवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। केजी कक्षा में रिद्धिमा को प्रथम स्थान, इनायत को दूसरा स्थान, और सक्षम को तीसरा स्थान मिला।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता रावत, शिक्षिकाएँ पूनम बिष्ट, ज्योति, अनीता, आशा, मोनिका, किरण, लता, शाहिन, रूचि, पल्लवी, विक्रम रावत, संजय, तुलसी, रेनू और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का यह आयोजन बहुत ही सफल और आनंदमय रहा, जिसमें बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
शिरडी साई मंदिर, नैनीताल में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन मल्लीताल, नैनीताल स्थित शिरडी साई मंदिर में 27 अगस्त 2024, मंगलवार को स्थापना दिवस समारोह…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी में आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए एक दर्जन व्यापारियों को आजीवन सदस्यता दिलाई। यह कार्यक्रम बिठोरिया नं. 1 के वेंक…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.