by Ganesh_Kandpal
April 10, 2025, 3:55 p.m.
[
149 |
0
|
0
]
<<See All News
सतबूंगा में कासा ड्रीम होटल के खिलाफ ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन
हरीश पनेरू के नेतृत्व में उठी FIR और होटल सील करने की माँग
रामगढ़ (नैनीताल), 10 अप्रैल 2025।
रामगढ़ ब्लॉक के सतबूंगा क्षेत्र में स्थित कासा ड्रीम होटल द्वारा मल-मूत्र को स्थानीय जल स्रोतों में बहाने के आरोप में आज ग्रामीणों ने पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि 8 अप्रैल 2025 को होटल द्वारा सतबूंगा के पेयजल स्रोतों को दूषित किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
धरना प्रदर्शन होटल के मुख्य गेट पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकत्र होकर होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। हरीश पनेरू ने मौके पर मुक्तेश्वर थाने के एसओ श्री कमीद जोशी को बुलाकर दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने और ₹10,000 का तत्काल चालान करने की माँग की। इस मौके पर युवा नेता लाखन सिंह नेगी ने भी कार्रवाई की माँग को समर्थन दिया।
पनेरू ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो जिला अधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलकर होटल को सील करने की माँग करेगा। उन्होंने कहा, “यदि प्रशासन मूकदर्शक बना रहा तो हम स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर होटल पर ताला जड़ देंगे। अब समय आ गया है कि पहाड़ों में अनैतिक कार्य करने वालों को सबक सिखाया जाए।”
प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने होटल के गेट को बंद कर दिया, जिसे बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद खोला गया।
धरने में सतबूंगा की सरपंच रेखा गौड़, देवेंद्र मेर, प्रबल दर्मवाल, कमलजीत गोड, सुनील कुमार, ललित मोहन, पंकज नयाल, महेश चन्द्र, आशा गौड़, पदमा, दिनेश गौड़, भुवन पहाड़ी, वीरू नयाल, लाखन लोधीयाल, मनोज गौड़, उमेश मेहता, आनंद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
श्रीराम भक्ति में सराबोर हुआ नैनीताल: लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा गोवर्धन हाल में भव्य सुंदरकांड पाठ नैनीताल, मल्लीताल: “हम सांस ले रहे हैं प्रभु राम की…
खबर पढ़ेंकुमाऊं विवि में विदेश नीति पर संवाद थॉमसन रीवर यूनिवर्सिटी के प्रो. रॉबर्ट जे. हैनलोन ने “अमेरिका प्रथम” नीति और कनाडा-दक्षिण एशिया संबंधों पर रखे विचार…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.