सड़कों को गड्डा मुक्त करने में तेज़ी लाने के निर्देश,गुणवत्ता में कोताही बरतने पर अधिकारी ज़िम्मेदार

by Ganesh_Kandpal

Oct. 6, 2023, 7:28 p.m. [ 273 | 0 | 0 ]
<<See All News



जिलाधिकारी वंदना ने जिले की इस वर्ष की कार्ययोजना के लिए लक्षित कुल 123 सड़क मार्गो को गड्ढा मुक्त करने हेतु लोनिवि एवं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 123 सड़क मार्ग की 1194 किमी लंबी सड़क में से लोनिवि द्वारा माह अगस्त तक 227 किलोमीटर सड़क में पैच वर्क का कार्य कर दिया गया है। माह सितम्बर से नवंबर तक 417 किलोमीटर में पैच मरम्मत का कार्य लक्षित है। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये जिन मार्गा पर पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया है उन मार्गां पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। गुणवत्ता में कोताही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होगा। उन्होंने कहा जिन मार्गा पर कार्य पूर्ण हो जाता है कन्स्ट्रक्शन सामग्री शीघ्र हटाई जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों पर पैचवर्क किया जा रहा है उन मार्गां पर सड़क का सरफेस समतल हो । उन्होंने कहा जो मार्ग महत्वपूर्ण है तथा जिनको गड्ढा मुक्त प्राथमिकता से किया जाना है उनका चयन निर्धारित लक्ष्य के अंतर्गत प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें । जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियो को निर्देश दिये कि नगर निगम के अन्तर्गत आने वाली सभी मार्गा का सर्वे के साथ मार्ग मे क्षतिग्रस्त नालियों का भी सर्वे करते हुए निगम की महत्वपूर्ण सड़कों को कैटागराईजेशन करते अधिक आवागमन वाली सड़कों को प्रथम चरण गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एनएच के निर्माणाधीन कार्य में हो रही सड़क दुर्घटनाओं दृष्टिगत एन एच ए आई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर सेफ्टी के मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए, जिसमें साइट मास्किंग के साथ ही वैकल्पिक रास्ता ठीक करना तथा समय समय पर पानी का छिड़काव करवाना भी सुनश्चित करें । उक्त का सत्यापन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा सेफ्टी औपचारिकतायें पूर्ण नही करने पर सम्बन्धित एनएच के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारी को नियमित मानिटरिंग व सत्यापन करने के भी निर्देश दिये है
बैठक में लोनिवि के अधिकारियो द्वारा बताया गया कि माह अगस्त तक नैनीताल प्रान्तीय खण्ड में 12 मार्गो पर 58 किमी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही निर्माण खण्ड नैनीताल में 10 मार्गां में 66 किमी, अस्थाई खण्ड भवाली मे 14 मार्गा में 32 किमी, निर्माण खण्ड रामनगर में 38 मार्गो की 40 किमी तथा निर्माण खण्ड हल्द्वानी में 49 मार्गा पर 32 किमी पर पैच वर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

राहुल गाँधी को रावण कहने पर कांग्रेसी नाराज़, भाजपा का पुतला …

नगर कांग्रेस कमेटी, नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में भाजपा का पुतला दहन किया गया। नगर अध्यक्ष अनुपम…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

किताब कौतिक , मूल  पहाड़ी खानपान को पर्यटन से जोडे: प्रो. पुष्प…

भीमताल किताब कौतिक में आज कुमाऊँनी खान पान की विशेषताओं पर प्रोफेसर पुष्पेश पंत ने व्याख्यान दिया और यहां की खानपान पर प्रकाश डाला । उन्होने मूल  पहाड़ी खान…

खबर पढ़ें