तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच लोग घायल

by Ganesh_Kandpal

March 28, 2025, 4:54 p.m. [ 178 | 0 | 0 ]
<<See All News



तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, एक महिला की मौत, पांच लोग घायल

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर किच्छा अस्पताल पहुंचाया, जहां से चार घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह हादसा सुबह करीब 9:45 बजे हुआ, जब NH-74 पर तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए।

अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बबीता नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, बबीता अपने पति और अन्य परिजनों के साथ मुरादाबाद स्थित मायके जा रही थी। हाल ही में उनके भाई का निधन हुआ था, जिसके चलते वह अपने परिवार से मिलने जा रही थीं।

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हादसे में घायल अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज जारी है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्र…

अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा श्री राम सेवक सभा पहुंची हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

Nainital:मैरीगोल्ड और औषधीय पौधों पर प्रो. ललित तिवारी का ऑनल…

मैरीगोल्ड और औषधीय पौधों पर प्रो. ललित तिवारी का ऑनलाइन व्याख्यान कुमाऊं विश्वविद्यालय के निदेशक और विजिटिंग प्रोफेसर प्रो. ललित तिवारी ने गुरु घासीदास वि…

खबर पढ़ें