by Ganesh_Kandpal
Nov. 16, 2021, 7:02 a.m.
[
324 |
0
|
1
]
<<See All News
ट्रांजिट कैम्प में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, दो वर्षीय पुत्र सहित पिता की हुई मौत
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग गयी। जिसमे पिता और दो वर्षीय पुत्र की जलकर मौत हो गयी। जबकि पत्नी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी।
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में सिलेंडर फटने से घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची ।
जानकारी के अनुसार पीलीभीत हाल ट्रांजिट कैंप के ठाकुरनगर निवासी 30 वर्षीय केदार सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्य करता है। वह यहाँ अपनी पत्नी नेहा और अपने 2 वर्षीय बच्चे वंश के साथ रहता था। सोमवार देर रात वह ड्यूटी समाप्त कर घर पहुँचा तो खाना बनाने के लिए वह रसोई गैस का सिलेंडर लगाकर आग जला रहा था। इस दौरान गैस सिलेंडर का पाइप लीक हो गया और उससे कमरे में गैस फैलकर आग लग गयी। जिससे केदार व उसका दो साल का बेटा वंश कमरे में ही फंस गए। जिससे दोनों की जलकर मौत हो गयी। घटना के समय उसकी पत्नी नेहा कमरे के बाहर आंगन में थी जो आग लगने पर घबरा कर कमरे की तरफ भागी। लेकिन आग की लपटों में आकर झुलस गई और बेहोश हो गयी। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में लोगो ने नेहा को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुँच गयी और दोनों पिता पुत्र को जिला अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अंजुमन ए इस्लामिया की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव मंगलवार को रजा क्लब नैनीताल में जारी है हर पांच साल बाद होने वाले इस चुनाव में इस बा…
खबर पढ़ेंकांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल जनपद में मुक्तेश्वर थाने के अंतर्गत रामगढ़ विकासखंड के प्यूड़ा गांव में स्थित आवास पर तोड़फोड़ का मा…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.