by Ganesh_Kandpal
July 26, 2025, 7:11 p.m.
[
141 |
0
|
0
]
<<See All News
कारगिल विजय दिवस पर रोटरी क्लब नैनीताल ने दी मेजर राजेश अधिकारी को श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कर दी देशभक्ति की मिसाल
नैनीताल, 26 जुलाई —
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा आज प्रातः 8 बजे मेजर राजेश अधिकारी की प्रतिमा स्थल पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेजर अधिकारी सहित देश के सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मेजर राजेश अधिकारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके अतुलनीय बलिदान को स्मरण किया गया।
मेजर राजेश अधिकारी का जन्म 25 दिसंबर 1970 को नैनीताल में हुआ था। वे वर्ष 1993 में भारतीय सेना में शामिल हुए और 30 मई 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान तुलालुंग क्षेत्र में वीरता का परिचय देते हुए शहीद हो गए। उन्हें मरणोपरांत देश के दूसरे सर्वोच्च वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उच्च न्यायालय नैनीताल के न्यायमूर्ति श्री आलोक माहरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने भावुक होकर बताया कि वे मेजर अधिकारी के सहपाठी रहे हैं और कक्षा 1 से 10वीं तक उनके साथ अध्ययन किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेत्रपाल ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में वार्ड मेंबर गीता उप्रेती, व्यापार मंडल तल्लीताल के सदस्य अमनदीप आनंद, ज्वाइंट सचिव नासिर, पत्रकार बंधु और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मेहता के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और एनसीसी कैडेट्स ने परेड कर शहीदों को सलामी दी।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह, सचिव शिवसंगी शाह, विक्रम स्याल, जय के शर्मा, अनित शाह, सुमित खन्ना, जितेन्द्र शाह, हरीश नयाल सहित कई सदस्य श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में केनेडी पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजन शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रोटरी क्लब नैनीताल का यह आयोजन शहीदों के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रप्रेम की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायी पहल रही।
हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, ADM ने दिए 4 दिन में कार्रवाई के आदेश हल्द्वानी, 26 जुलाई हल्द्वानी शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर जिला प्रशास…
खबर पढ़ेंचार घंटे धरने के चलते मल्लीताल कोतवाली का माहौल रहा गर्म, सीओ के आश्वासन पर माने पार्षद 29 जुलाई तक कार्रवाई की मांग, आरोपित कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ी, फिर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.