by Ganesh_Kandpal
Sept. 14, 2022, 4:22 p.m.
[
285 |
0
|
1
]
<<See All News
१४ सितम्बर को नैनीताल क्लीन अपवीक के अंतर्गत रोटरी क्लब ने नगर के१२ विद्यालयों के क़रीब 900 छात्र -छात्राओं ने भव्य रैली निकाली और रैली के उपरांत झील के चारों ओर विशाल सफ़ाई अभियान चलाया गया
पर्यावरण रैली डी एस से मैदान से प्रारम्भ की गयी और इस रैली के ज़रिए रोटरी क्लब के नेत्रतत्व में छात्रों ने झील के चारों ओर एक मानव शृंखला बना कर पर्यावरण जागरूकता और स्वच्छ भारत के प्रति नारे लगाए और बैनर पोस्टर घुमाए, रैली समाप्त होने के पश्चात छात्रों और उपस्थित संस्थाओं ने रोटरी क्लब के तत्वावधान में बृहत् सफ़ाई अभियान किया गया माल रोड पर अशोक जलपान गृह से क्लासिक होटेल तक लोंग व्यू पब्लिक स्कूल , क्लासिक होटेल से अलका होटेल तक मोहन लाल शाह विद्यालय , अलका होटेल से तल्लीताल डाट तक सेंट मैरिस कॉन्वेंट , तल्लीताल डाँट से फाँसी गधेरे तक भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय , फाँसी गधेरे से पाषाण देवी मंदिर तक उच्चतर राजकीय कन्या विद्यालय ( जी जी आइ सी) , पाषाण देवी से नैना देवी मंदिर तक सी आर एस टी इंटर कॉलेज और नैना देवी मंदिर से गोविंद वल्लभ पंत की मूर्ति तक आल सेंट्स कॉलेज के छात्रों द्वारा सफ़ाई की गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी के साथ मिल कर एस ३ ग्रीन आर्मी , नासा और हिल्लदारी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि सफ़ाई और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक गहरा संदेश नैनीताल के सभी निवासियों को दिया गया।
स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत
इस कार्यक्रम का संचालन रोटरी डिस्ट्रिक्ट ३११० की पर्यावरण कमिटी के सह - चेयर मैन विक्रम स्याल ने किया कार्यक्रम में पी डी जी सुभाष जैन , अध्यक्ष बबिता जैन ,उपाध्यक्ष जे के शर्मा जितेंदेर शाह , सचिव नरेनदर लामबा , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , प्रीत पाल आहूजा , डी के शर्मा ,वेद शाह , यतीन्द्र सूरी ,मीरा स्याल , हरप्रीत सूरी , शैलेंडेर शाह आदि उपस्थित रहे। नासा के यशपाल रावत , योगेश साह , दीपक और सभी नासा संस्था के सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया तथा क्याक नाँव से सेन्ट जोसेफ कॉलेज के छात्रों के साथ मिल कर झील की सफ़ाई की एस 3 ग्रीन आर्मी की और हिल्लदारी संस्था की मुख्य भूमिका रही एस ३ के जय बिष्ट और अजय एवं सभी सदस्यों ने तथा हिल्लदारी के सदस्यों ने ब्रिज तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम को सुचारु रूप से आयोजित कराने में विशेष योगदान प्रदान किया ।
हल्द्वानी 14 सितम्बर 2022-(सूचना):- मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के कुमॉऊ क्षेत्र में बुधवार से शुक्रवार तक वर्षा का आरेन्…
खबर पढ़ेंस्क्रू क्लब सहस्त्रधारा रोड देहरादून द्वारा द्वितीय ६-रेड आल इंडिया स्नूकर प्रतियोगिता २०२२ का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से १०० से अध…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.