रोटरी क्लब नैनीताल ने वितरित की 10 व्हील चेयर

by Ganesh_Kandpal

Feb. 21, 2023, 4:51 a.m. [ 251 | 0 | 1 ]
<<See All News



रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा आज एक कार्यक्रम में10 व्हील चयर शहर की संस्थाओं को और ज़रूरतमंदों को वितरित की गयी,
यह व्हील चयर रोटरी मंडल 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरीयन पवन आगर्वाल द्वारा संचालित प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध कराई गयीं हैं तथा रोटरी क्लब नैनीताल के सदस्य रोतरीयन यतीन्द्र सूरी के सौजन्य से ये 10 व्हील वितरित की गयीं । शहीद सेनिक विद्यालय के 2 विशेष विद्यार्थी रेहॉन और करन को मौक़े पर व्हील चेयर प्रदान की गयीं ,साथ ही पीड़ित करन की प्राथमिक चिकितसा की ज़िम्मेदारी रोटरी क्लब ने लेने की घोषणा भी की ,व्हील चयर वितरित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज़रूरतमंदों को उनके समीप के स्थान से ही आपात स्थिति में व्हील चयर तुरंत उपलब्ध कराईं जाएँ
वहील चयर निम्नलिखित संस्थाओं को वितरित की गयीं
राम सेवक सभा
पंजाबी महा सभा
सी आर एस टी विद्यालय
सेनिक स्कूल
सेंट मेरी स्कूल
व्यापार मंडल तलीताल
इस अवसर पर , बी डी पांडे अस्पताल के पी एम एस अधिकारी डॉक्टर रावत मुख्य अतिथि , डॉक्टर अनिरुध गंगोला , राम सेवक सभा के विमल साह , मोहित , सी आर एस टी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, सेनिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता , व्यापार मंडल तल्लीताल के सचिव अमानदीप सिंह , पंजाबी महासभा के सचिव प्रेम शर्मा , महेन्द्र शर्मा , सेंट मेरी कॉन्वेंट के अध्यापक , विशिष्ट अतिथि पी डी जी सुभाष जैन , यतींद्र सूरी , श्रीमती सूरी , रोटरी ट्रेनर और भावी रोटरी सह गवर्नर विक्रम स्याल , रोटरी उप अध्यक्ष जे के शर्मा , सचिव नरेंदर लामबा , मेजर डोनर अरुण शर्मा , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , वरिष्ठ रोतरीयन अतुल साह , और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का मंच संचालन रो. विक्रम स्याल ने किया


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Local

मल्लीताल में प्राधिकरण ने ढहाया अवैध निर्माण

रविवार को जिलाविकास प्राधिकरण की टीम ने सुबह मल्लीताल क्षेत्र में अवैध निर्माण को तोड़ दिया पर्दा धारा में बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए हथोड़े चला…

खबर पढ़ें
Card image cap Sport

मक्कार स्पोर्ट्स और एनवाईएस फ़ाइनल में,२३ को होगा महामुक़ाबला

आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित, केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरि…

खबर पढ़ें