by Ganesh_Kandpal
Sept. 7, 2023, 9:57 a.m.
[
241 |
0
|
0
]
<<See All News
रोटरी क्लब नैनीताल के रो विक्रम स्याल सहायक मंडल अध्यक्ष ने जानकारी सांझा की और बताया कि भारत में कैंसर रोग से इतने लोग पीड़ित हैं कि वर्तमान में भारत विष्व की कैंसर राजधानी माना जाता है जिसमे सर्वाधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं इसके मद्देनजर रोटरी क्लब नैनीताल ने मुफ्त मे सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगवाने की विराट मुहिम छेड़ी है , इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों की करीब 80 बालिकाओं का स्वीकृति पत्र प्राप्त कर उनका पंजीकरण करा लिया चुका है और आगामी 15 सितंबर को बी डी पांडे हॉस्पिटल में करीब 50 बालिकाओं और भीमताल ब्लॉक पी एच सी हॉस्पिटल में मुफ्त में 38 बालिकाओं का टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो चुका है जिन्हे 11 बजे सुबह सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा ।
स्याल ने यह जानकारी भी दी कि रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा अक्टूबर माह में मुफ्त कर्टियम अंग के जरूरतमंद का पंजीकरण करा कर उन्हे रोटरी क्लब द्वारा कृतम अंग प्रदान किए जायेंगे ।
3 मरीजों को चयनित किया जा चुका है।
वार्ता में विक्रम ने बताया कि कैटरेक्ट के मरीजों को भी बी डी पांडे हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
स्याल ने बताया कि 10 सितंबर को मुफ्त स्वस्थ शिवर नौकुचियतल में कराया जाएगा इस शिवर को रो अरुण कुमार शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा ।
उपरोक्त स्वास्थ सेवाओं के अतिरिक्त बेटी बढ़ाओ , बेटी बचाओ के तहत रोटरी के अध्यक्ष नरेंदर लांबा में 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और यूनिफॉर्म का अनुदान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा प्रदान किया जाएगा इनमें 4 बालिकाएं पॉलीटेक्निक विद्यालय से , आजकल रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वाधान में रो जे के शर्मा के सुपुत्र श्री धीरज शर्मा अनेकों विद्यालयों में मुफ्त में करियर काउंसलिंग करा रहे हैं इसी शांखला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय , बालिका विद्यालय को करियर काउंसोंलिंग कराई जा चुकी है तथा निकट भविष्य में मलिका अर्जुन और भोमताल के हार्मिन माइनर विद्यालय में भी मुफ्त में करियर काउंसलिंग कराई जाएगी ।
प्रेस वार्ता में रोटरी की ओर से विक्रम स्याल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने भाग लिया ।
भारतवर्ष का रक्षक एवं पोषक पर्वतराज हिमालय को उसके स्थानीय समुदायों द्वारा समर्पित एक दिन हिमालय दिवस भी इस बार धूमधाम से मनाया जायेगा। हिमालयी पारिस्थितिकी…
खबर पढ़ेंजन्माष्टमी के मौके पर बुधवार को नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा सभा भवन में स्थित राम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से म…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.