by Ganesh_Kandpal
Dec. 21, 2024, 7:34 p.m.
[
734 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी से मशाल यात्रा की तैयारियां जोरों पर, 38वें राष्ट्रीय खेलों को भव्य रूप से आयोजित करने की रूपरेखा तैयार
हल्द्वानी, 21 दिसंबर
उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हल्द्वानी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 26 दिसंबर को हल्द्वानी से मशाल यात्रा प्रदेश के सभी जिलों के लिए रवाना की जाएगी। इस आयोजन को सफल और भव्य बनाने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक कैंप कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई।
1. मशाल यात्रा का आयोजन
• मशाल यात्रा का शुभारंभ 26 दिसंबर को गौलापार स्टेडियम से किया जाएगा।
• मशाल हल्द्वानी के शहीद स्मारक स्थल तक वाहन से और फिर मिनी स्टेडियम तक पैदल यात्रा के रूप में जाएगी।
• इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, छोलिया दल की प्रस्तुतियों और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
2. खेल प्रतियोगिताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं
• हल्द्वानी में फुटबॉल, स्वीमिंग, खो-खो, फेंसिंग, और माउंटेन बाइकिंग जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
• प्रत्येक खेल के लिए मैदान पर ट्रायल मैच आयोजित किए जाएंगे।
• खिलाड़ियों से फीडबैक लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर मैदान में सुधार किया जाएगा।
3. निर्माण कार्य और सुविधाओं पर जोर
• सभी निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूरे करने के निर्देश दिए गए।
• आयोजन स्थलों पर सुरक्षा, पेयजल, हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस, 24/7 कंट्रोल रूम, मेडिकल टीम, अग्निशमन टीम, और मेंटेनेंस टीम की तैनाती।
• ओवरहेड और अधिक क्षमता वाले पेयजल टैंक की स्थापना, ट्यूबवेल निर्माण, और पानी के टैंकरों की व्यवस्था।
4. सफाई और नगर का सौंदर्यीकरण
• नगर निगम और जिला पंचायत से 100 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
• सड़कों की सफाई, गड्ढों का भरान, पेंटिंग, और स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश।
• आयोजन के दौरान कचरे के लिए वैकल्पिक स्थल की पहचान और आयोजन के बाद उचित निस्तारण की योजना।
5. चिकित्सा और आपातकालीन सेवाएं
• ब्लड बैंक में पर्याप्त यूनिट्स ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
• मेडिकल टीम और निजी अस्पतालों को भी आयोजन के लिए तैयार रहने के निर्देश।
• आयोजन स्थलों पर हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी।
6. नोडल अधिकारियों की तैनाती
• प्रत्येक राज्य की टीम के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।
• गौलापार स्टेडियम, शहीद स्मारक, और मिनी स्टेडियम कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी तैनात किए गए।
7. प्रचार-प्रसार और जनभागीदारी
• आयोजन की भव्यता के लिए नगर में होर्डिंग्स, फ्लेक्सी, और सजावट की जाएगी।
• जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दिया जाएगा।
8. बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि यह आयोजन हल्द्वानी के लिए गर्व का अवसर है। इसे सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
आयुक्त दीपक रावत ने जन समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण शनिवार को मिनी स्टेडियम रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जन समस्य…
खबर पढ़ेंराष्ट्रीय एकीकरण शिविर में तनिशा जोशी और किरण पांडे का चयन दिनांक: 21 से 27 दिसंबर, 2024 स्थान: जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) राष्ट्रीय ए…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.