by Ganesh_Kandpal
Oct. 8, 2024, 8:46 p.m.
[
285 |
0
|
0
]
<<See All News
हल्द्वानी, 08 अक्टूबर 2024 - कुमाऊं मंडल में पर्वतीय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के दो संवेदनशील स्थलों, रानीबाग तिराहा और गुलाबघाटी क्षेत्र, में मार्ग संकरा और असुरक्षित होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही, इन स्थानों पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जाम एवं दुर्घटना से बचाव हेतु रानीबाग तिराहे के सुधार के लिए 275.40 लाख रुपये और गुलाबघाटी के पास चौड़ीकरण कार्य के लिए 155.62 लाख रुपये का प्रस्ताव, कुल मिलाकर 431 लाख रुपये, जिला सड़क सुरक्षा समिति नैनीताल के माध्यम से शासन को भेजा गया है।
जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति वंदना ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से गुलाबघाटी और रानीबाग तिराहे पर चौड़ीकरण और संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा कार्यों हेतु ये प्रस्ताव सचिव लोक निर्माण विभाग, उत्तराखंड शासन को प्रेषित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि काठगोदाम से रानीबाग और गुलाबघाटी पर मार्ग संकरा होने से दुर्घटनाएं होती हैं और वाहनों का आवागमन सुचारू नहीं हो पाता है, जिससे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन सुरक्षित नहीं रह पाता।
उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही शासन से धनराशि प्राप्त होने पर रानीबाग तिराहे और गुलाबघाटी के मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे आवागमन सुचारू और सुरक्षित होगा।
हल्द्वानी में बस स्टेशन शिफ्टिंग के लिए समिति का गठन हल्द्वानी, 08 अक्टूबर 2024 - सूचना - कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी शहर में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के …
खबर पढ़ेंहरियाणा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर नैनीताल मंडल ने मनाया जश्न नरेंद्र मोदी जी और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा ने ह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.