by Ganesh_Kandpal
March 13, 2025, 9:21 p.m.
[
222 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा का भव्य फागोत्सव, रंग जुलूस में उमड़ा उल्लास
नैनीताल में श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव के तहत गुरुवार को भव्य रंग जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में होलियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाकर रंगों की बौछार कर दी। पूरे जुलूस में लाल, पीले, बैंगनी, केसरिया और हरे रंगों की धूम रही। खड़ी होली के गायन पर होलियारों ने नृत्य किया, जिससे पूरे माहौल में होली का रंग और भी गहरा हो गया।
खड़ी होली के रंग में सराबोर हुए होलियार
इस आयोजन में कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, हीरा रावत, बिमल चौधरी, पारस जोशी, केदार सिंह राठौर, मिथिलेश पांडे, वीरेंद्र, चंदन जोशी, गिरीश भट्ट और मुकेश जोशी ने खड़ी होली का रंग जमाया। लगभग एक क्विंटल रंग उड़ाया गया, जिससे मल्लीताल की सड़कों पर रंगों की चादर बिछ गई।
फोटो प्रतियोगिता का आयोजन
फागोत्सव के दौरान फोटो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसे कूटमंचडल बदले द्वारा प्रायोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रतिभागियों को फेसबुक पर अपनी ली गई तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ₹7500, द्वितीय ₹5000 और तृतीय ₹3500 रखा गया है। साथ ही, प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को बुरांश संस्था, कौसानी द्वारा निःशुल्क फोटोग्राफी कार्यशाला कराई जाएगी।
रात में होलिका दहन के साथ हुआ समापन
शाम को सभा भवन में पुरुषों की होली का आयोजन हुआ, जिसमें रंगारंग उत्सव चला और रात 11:30 बजे होलिका दहन के साथ इस शानदार आयोजन का समापन hoga
फूलदेई: उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति का प्रतीक उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर में कई ऐसे लोकपर्व हैं, जो प्रकृति, समाज और परंपराओं से गहरे जुड़े हुए हैं।…
खबर पढ़ेंदेहरादून सड़क हादसे का खुलासा, आरोपी वंश कत्याल गिरफ्तार देहरादून के राजपुर क्षेत्र में 12 मार्च की रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने सड़क पर पैदल चल रहे च…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.