by Ganesh_Kandpal
Dec. 17, 2023, 7:07 p.m.
[
625 |
0
|
1
]
<<See All News
श्री राम सेवक सभा में आज पौष माह के पहले रविवार को कुमाऊनी संस्कृति के अनुसार होली गायन का शुभारंभ हो गया । ज़हूर आलम ,मनोज पांडे प्रधानाचार्य ,मुकेश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह जगदीश बावड़ी,प्रो ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह,शुशील पांडे ,देवेंद्र लाल साह, ने दीप प्रज्वलन कर होली का शुभारंभ किया । पौष मास सूर्य देव को समर्पित तथा उनका प्रिय मास है जिसमें सूर्य की आराधना निरोग रहने के लिए तथा साथ रोड भेट भगवान को चढ़ाने की परपरा है । पूस मास के पहले इतवार से निर्वाण की होली गायन की परंपरा है जो बसंत पंचमी शिवरात्रि तक चलेगी। निर्वाण होली में कल्याणी धमार के साथ भगवान की स्तुति भक्ति परख के साथ दर्शन ,रहस्य अध्यात्म,धार्मिक भाव से भरी होती है । आज इस होली गायन में गाइए गणपति नंदन गज विनायक,शंकर सुमन भवानी के नंदन ,, मय्या के मंदिर में दीपक जलाऊंगी प,भावभंजन गुन गऊ अपने श्याम को रिझाऊं न गंगा नहाऊ न जमुना नहाउ , आज बाजी री मुरलिया जमुना किनारे , जतन बिराजे बिराजत रंग शिव की जटा से निकली गंगा भवसागर में समाई , झूमक आए मोहन गिरधारी श्याम सुंदरवावा मोहन मतवारे प्रस्तुत की गई।मनोज पांडे ,सतीश पांडे ,वंदना पांडे ,शुशील पांडे , खुसाल सिंह ,पारस जोशी ,मिथिलेश पांडे ,हयात सिंह ,संजय ,नवीन बैगाना, राहुल जोशी , गिरीश भट्ट ने शमा बाधा। इस अवसर पर गिरीश जोशी अशोक साह,बिमल चौधरी ,विमल साह ,आनंद बिष्ट ,हरीश राणा ,डीके शर्मा ,ललित साह, गोविंद सिंह सहित होली प्रेमी उपस्थित रहे।
डीएसबी परिसर के आर्ट्स सेमिनार हाल में आज इग्नू का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।रीजनल सेंटर देहरादून के सहायक निदेशक डॉक्टर जगदम्बा प्रसाद ने इग्नू की पूर्ण ज…
खबर पढ़ेंरुद्रपुर। शहीद भगत सिंह (एसबीएस) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इग्नू की एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एक परीक्षा क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.