by Ganesh_Kandpal
April 6, 2025, 7:17 p.m.
[
126 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री राम नवमी पर श्री राम सेवक सभा द्वारा भजन संध्या और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
नैनीताल। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री राम सेवक सभा द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभु श्रीराम की आराधना और भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभा के बाल कलाकारों ने भक्तिमय वातावरण में भावपूर्ण राम भजनों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर “श्री रघुकुल रीत सदा चली आई”, “राम जी करेंगे बेड़ा पार”, “मेरे घर राम आए हैं”, “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो”, “भजमन राम चरण सुख पायो” और “ढोल नगाड़े बजे” जैसे सुंदर भजनों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की विशेषता रही हनुमान चालीसा का 108 बार सामूहिक पाठ, जिसके माध्यम से भक्तों ने भगवान हनुमान और श्रीराम से आशीर्वाद की कामना की। कार्यक्रम के अंत में श्रीराम जन्मोत्सव की खुशी में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अनोज सह, जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, विमल साह, देवेंद्र लाल साह, रक्षित साह, निकिता शर्मा, सोनी शर्मा, उन्नति साह, अंकित, मुन्नी शर्मा, ममता साह, मोहित शर्मा और शिवांश साह सहित अनेक बाल कलाकारों और श्रद्धालुओं ने मिलकर किया।
श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित यह आयोजन श्रद्धा, समर्पण और संस्कृति का अद्भुत संगम रहा
नैनीताल में पहली बार ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन, 25 से 27 अप्रैल तक देशभर के लेखक और कलाकार होंगे शामिल नैनीताल, 6 अप्रैल 2025। नैनीताल की वादियों …
खबर पढ़ेंराम नवमी पर निकली भव्य शोभा यात्रा, गूंजा ‘जय श्रीराम’ नैनीताल। श्री राम नवमी के पावन अवसर पर नगर में हनुमान भक्तों द्वारा एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन कि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.