नैनीताल में हुआ बैठकी होली का शुभारम्भ

by Ganesh_Kandpal

Dec. 18, 2022, 7:49 p.m. [ 231 | 0 | 1 ]
<<See All News



पौष मास के रविवार के अवसर पर आज श्री रामसेवक सभा में बैठकी होली का शुभारंभ हुआ ।पूर्व विधायक डॉक्टर नारायण सिंह जन्तवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का स्वागत किया तथा अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया । पौष मास दसवां मास है जिसमें चंद्रमा पुष्य नक्षत्र में होता है । पौष मासपूजा पाठ जप तप ,दान के लिए शुभ है ।सूर्य की आराधना आरोग्य तथा सौभाग्य देता है। पौष के प्रथम रविवार से निर्वाण की होली बैठक के रूप में प्रारंभ होती है जो भक्ति पर आधारित होती है। विश्व की उत्पत्ति का जीवन की ऊर्जा का स्त्रोत्र है। बसत पंचमी से श्रृंगार होली प्रारंभ होगी ।होली ऋतु परिवर्तन दरसाता है । श्री राम सेवक सभा उत्तराखंड की संस्कृति संरक्षण एवं विरासत को आगे बढ़ाने में ध्वज वाहक का कार्य कर रही है ने आज होली के शुभारंभ में सतीश पांडे ,नरेश चमियाल ,राजा सह ,मिथिलेश पांडे ,मनोज पांडे , नरेंद्र बिष्ट , अजय कुमार ,रक्षित सह ,बीरेंद्र , पारस जोशी ,वंश जोशी ने होली के धूम।प्रारंभ की । नवीन बेगाना तथा गिरीश भट्ट ने तबले तथा लोटा संगीत दिया । होल्यारो ने माई के मदिर में दीपक वारु में सजन ,गणपति को भज लीजे राशि मोरा ,शंकर सुमन भवानी के नंदन गाइए गबपती नंदन ,आदि कहा है , ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही है तेरी अंत नही है , भव भंजन को गाऊ में अपने श्याम को मनाऊं आदि होली प्रस्तुत की ।इस अवसर पर अशोक साह ,राजेंद्र बिष्ट , मुकेश जोशी ,बिमल साह ,घनश्याम लाल साह ,भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह ,हरीश राणा , ,डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू ,कुंदन नेगी ,एडवोकेट मनोज साह ,अमर साह ,रोहित हीरा सिंह ,नीरज बिष्ट ने सहभागिता की।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

“नगाड़े ख़ामोशहैं” का सफल मंचन,युग मंच के कलाकारों द्वारा शानद…

लोक कथाओं एवं लोक संस्कृति संगीत सामाजिक मुद्दों को अपनी लेखनी से जीवंत करने वाले जनकवि गिर्दा द्वारा नाटक “नगाड़े खामोश हैं” का मंचन युग मंच के कलाकारों …

खबर पढ़ें
Card image cap murdar

बिहारी व्यक्ति की हत्या कर गड्डे में दबाया, हुआ खुलासा

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के कचलाकोट में राजस्व पुलिस ने शनिवार को रूई एवं रजाई गद्दों का कार्य करने वाले बिहारी व्यक्ति की हत्या कर लाश गड्ढे में दबाने की सनसन…

खबर पढ़ें