by Ganesh_Kandpal
Oct. 29, 2022, 8:41 p.m.
[
264 |
0
|
0
]
<<See All News
आज नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया तीन वर्षीय निर्वाचन 2022–2025 के लिए आज शनिवार से प्रारम्भ हो गई है । 29 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की बिक्री होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि श्री राम सेवक सभा में इसके लिए 6 नवंबर रविवार को सुबह 11:00 से 2:00 तक 42 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान द्वारा 15 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। मतदान के बाद उसी दिन 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी उसके पश्चात विजयी 15 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की जाएगी। चुने गए 15 कार्यकारिणी सदस्यों में से संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष एवं प्रबंधक आदि पदाधिकारियों की घोषणा होगी।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह ने बताया कि 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र बिक्री किए जाएंगे। 31 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को नामांकन होंगे। 2 नवंबर को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जायेगी। 3 नवम्बर को नाम वापसी, 6 नवंबर को मतदान श्री राम सेवक सभा में सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि मतदान के बाद 3:00 बजे से मतगणना शुरू कराई जाएगी।
आज शनिवार को पहले दिन 15 नामांकन फार्म की बिक्री हुई है। यह चुनाव 3 वर्ष के लिए मान्य होंगे। चुनाव प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी भुवन बिष्ट, पर्यवेक्षक हरीश सिंह राणा एवं डॉ ललित तिवारी शामिल है।
नेशनल कैडेट कोर की यूनिट 79 युके बटालियन नैनीताल ने पुनीत सागर अभियान का सफल आयोजन किया । जिसका उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों और नदियों और झीलों समेत …
खबर पढ़ेंहल्द्वानी: नगर निगम के निकट मल्ला गोरखपुर नहर कवरिंग में 720 स्लैब बनने थे लेकिन वर्तमान तक कुल 15 स्लैब ही बन पाये हैं। जिसको गम्भीरता से लेते हुये आयुक्त श्…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.