बसंत पंचमी पर श्री राम सेवक सभा में संपन्न हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार एवं होली गायन

by Ganesh_Kandpal

Feb. 2, 2025, 6:49 p.m. [ 736 | 0 | 0 ]
<<See All News



बसंत पंचमी पर श्री राम सेवक सभा में संपन्न हुआ सामूहिक उपनयन संस्कार एवं होली गायन

नैनीताल। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री राम सेवक सभा द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार एवं होली गायन का भव्य आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक अनुष्ठानों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

उपनयन संस्कार में 19 बटुकों का जनेऊ संस्कार संपन्न

आचार्य भगवती प्रसाद जोशी एवं घनश्याम जोशी के मार्गदर्शन में 19 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार विधिपूर्वक संपन्न हुआ। संस्कार के दौरान बटुकों ने गणेश पूजन, भिक्षाटन, हवन, कर्णभेदन और मुंडन संस्कार भी किया। पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा उन्हें दीक्षा उपदेश एवं जीवन की मर्यादाओं का ज्ञान कराया गया।

इस पावन अवसर पर जिन बटुकों का जनेऊ संस्कार हुआ, उनमें देवांश, पृथ्वी नेगी, जय सिंह, गौरव, दिव्यांश, लक्ष्य, ईशांत, नमन सह, आदर्श रावत, हर्षित मिश्र, आदित्य बिष्ट, ऋषभ बिष्ट, जन्मेजय सिंह, अंकित, संकल्प तिवारी, हिमांशु, रचित, शिवांश साह और हर्षित शर्मा शामिल रहे। संस्कार के पश्चात सभा द्वारा सभी को भंडारे में भोजन कराया गया।

होली गायन में गूंजे शृंगार रस के राग

बसंत पंचमी के अवसर पर श्री राम सेवक सभा में पारंपरिक होली गायन का आयोजन भी हुआ। होलियारों ने श्रृंगार रस से सराबोर होली गीतों को विभिन्न रागों में प्रस्तुत किया।

संगीत कार्यक्रम में नरेश चम्याल, मिथिलेश पांडे, रक्षित साह, गिरीश भट्ट, नीरज सती, राहुल जोशी, कुसुम सनवाल, पंकज सह, भगवती जोशी और बीना जोशी ने होलियारों के रूप में मनमोहक प्रस्तुति दी। संगीतकारों में नरेश चम्याल, नीरज और राहुल की टीम शामिल रही।

प्रस्तुत गीतों में –
• राग काफी पर आई नवल बहार
• राग पीलू पर नदिया किनारे मौरा घर है
• राजमंगल राग में पिया ऐसी रंग दो मेरी चुनरिया
• राग खमाज पर आज राधे राधे रानी चली
• राग देश में भंवरा उड़न लगो फूलन में

इन होली गीतों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। होली गायन में कृष्ण और राधा के प्रेम, प्रकृति के सौंदर्य और श्रृंगार रस का अद्भुत समावेश देखने को मिला।

आयोजन में श्रद्धालुओं की रही विशेष उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में अध्यक्ष मनोज साह, अशोक साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, विमल साह, देवेंद्र लाल साह, दिनेश भट्ट, धर्मेंद्र शर्मा, मुकेश जोशी, मुकुल जोशी, हीरा रावत, गोविंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, कमलेश डोंडियाल, अमर साह सहित बटुकों के माता-पिता एवं अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की सफलता पर अध्यक्ष मनोज साह एवं महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी प्रतिभागियों, भक्तों और आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

संस्कृति और परंपरा का अनुपम संगम

बसंत पंचमी पर श्री राम सेवक सभा का यह आयोजन धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति समर्पण का प्रतीक रहा। जहां एक ओर उपनयन संस्कार के माध्यम से धर्म की उच्च परंपराओं को आगे बढ़ाने का प्रयास हुआ, वहीं होली गायन ने भक्तों को कृष्ण प्रेम और श्रृंगार रस की मधुरता से सराबोर कर दिया।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Religion

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4…

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से होगी प्रारंभ, बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के पाव…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

उत्तराखंड में मौसम साफ, लेकिन जल्द बदलेगा मिजाज

उत्तराखंड में मौसम साफ, लेकिन जल्द बदलेगा मिजाज उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और चटक धूप के कारण तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई है,…

खबर पढ़ें