by Ganesh_Kandpal
March 12, 2025, 6:43 p.m.
[
215 |
0
|
0
]
<<See All News
फूलों की होली और मोर नृत्य से सजा श्री राम सेवक सभा का 29वां फागोत्सव
नैनीताल – श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव 2025 में होली के रंगों की धूम मची। बाल कलाकारों ने श्रीकृष्ण-राधा की फूलों की होली खेली और मोर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम में होली के पारंपरिक गीतों, नृत्य नाटिकाओं और रंगों की बौछार ने उत्सव का रंगारंग समां बांध दिया।
बाल कलाकारों का रंगारंग प्रदर्शन
श्रुति कोहली के निर्देशन में प्रस्तुत नृत्य नाटिका में कलाकारों ने फूल बरसाकर होली की मस्ती को जीवंत किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद नेहा पंत ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। बाल कलाकारों ने “तुम सिद्ध करो महाराज,” “शिव के मन माही बसे काशी,” “उड़ी गुलाल अबीर,” “होली खेले रघुवीरा,” “राधा को श्याम याद आया,” और “मारो पिचकारी” जैसे लोकप्रिय गीतों पर भावपूर्ण नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
इस अवसर पर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) के निदेशक प्रसन्ना जी को शॉल ओढ़ाकर और राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रतिभाशाली कलाकारों की सराहना
कृष्ण और राधा की भूमिकाओं में सोनी शर्मा और निहारिका ने बेहतरीन अभिनय किया। प्रसन्ना जी और डॉ. कपिल जोशी ने स्वर्गीय लेफ्टिनेंट अंशुमान नयाल की स्मृति में सभी बाल कलाकारों को सम्मानित किया।
सहयोगियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए मुकेश जोशी, हेमंत बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, श्रुति कोहली, गिरीश भट्ट और राहुल जोशी को सम्मानित किया गया।
अबीर-गुलाल का रंग जुलूस कल
फागोत्सव के अगले चरण में कल अपराह्न 1 बजे अबीर-गुलाल का रंग जुलूस निकाला जाएगा, जिसमें श्री राम सेवक सभा ने सभी को आमंत्रित किया है।
गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मनोज सह, जगदीश बावड़ी, अशोक सह, विमल चौधरी, जहूर आलम, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी, मदन मोहरा, आनंद बिष्ट, मोहित लाल सह, अदिति खुराना सहित कई गणमान्य लोग और होलियार उपस्थित रहे।
⸻
जिला बार संघ नैनीताल चुनाव: अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर, 19 मार्च को आएंगे नतीजे नैनीताल। जिला बार संघ नैनीताल का चुनावी रण पूरी तरह सज चुका है। अध्यक्…
खबर पढ़ेंरंगों में सराबोर हुआ एनयूजेआई का होली मिलन, सुरों और सम्मान का बिखरा रंग नैनीताल में नेशनल यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (एनयूजेआई ) के होली मिलन समारोह…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.