रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता का निर्णय ७ अप्रैल को

by Ganesh_Kandpal

April 5, 2024, 8:23 p.m. [ 527 | 0 | 0 ]
<<See All News



श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2024के तहत कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय 7 अप्रैल 24 को ऑनलाइन मध्यम से किया जायेगा । प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार7500 रुपया ,द्वितीय पुरुस्कार 5000रुपया तृतीय पुरूस्कार 3500रुपया तथा चार सांत्वना पुरुस्कार 1000 रुपए के दिए जायेंगे । सयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि निर्णायक मंडल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदमश्री अनूप साह ,थ्रीश कपूर ,प्रदीप पांडे शामिल है। अनूप साह पदमश्री के साथ पर्यावरण विद तथा प्रकृति प्रेमी है जिनका 50 वर्षो का फोटोग्राफी में अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है । थ्रीस कपूर डीजीएम एसबीआई के साथ पूर्व में ग्रामीण बैंक उत्तरांचल के चेयरमैन रहे तथा वर्तमान में हिमालयन स्टडी सेंटर एंड रिट्रीट कौसानी के निदेशक है । थ्रिस फोटोग्राफर के साथ सामाजिक कार्यकर्ता ,माउंटेनर तथा हिमालय से प्रेम करते है । उनकी पुस्तक कैलाश मानसरोवर है तथा उनकी 28पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है।।600 से ज्यादा इनकी फोटो की प्रदर्शनी लग चुकी है तथा 150 लोकेशन इनके द्वारा फोटो ग्राफी हेतु खोजे गए है।थ्रेश कपूर को लाइफ टाइम अवार्ड,कौस्तुब सम्मान ,अस्मिता सम्मान,कथक अकादमी अवार्ड,हिंदी गौरव सम्मान ,उत्तराखंड रत्न ,उत्तराखंड गौरव सम्मान ,,विश्वकर्मा अवार्ड,स्पिरिट ऑफ उत्तराखंड अवार्ड, बीसी राय पुरुस्कार मिल चुका है।कई फोटो ग्राफी संस्थाओं के सदस्य श्री कपूर को कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जूरी के रूप मे आमंत्रित कर चुके है। प्रदीप पांडे ट्रेकर,राइटर एवम फोटो ग्राफर है ।प्रदीप का 35 वर्षो का अनुभव है दो डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशन के साथ उनकी फोटो बीबीसी नेटवर्क ,आउटलुक, कैलेंडर,ललित कला अकादमी ने प्रकाशित की है ।प्रदीप पांडे एनडीटीवी,फिजिफिल्म,अमर उजाला ,,आउटलुक , चीया द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि प्रतिभागियों के फोटो के प्रदर्शनी श्री राम सेवक सभा भवन में 9,10तथा 11 अप्रैल को अजोजित होगी । महासचिव ने यह भी बताया कि नव संवत्सर,नव वर्ष, प्रतिपदा का कार्य क्रम 9 अप्रैल को सभा भवन में अपराह्न 2 बजे अजोजीत किया जायेगा जिसमें फोटो ग्राफी के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया जायेगा। सभा ने नगरवासियों को उक्त कार्य क्रम में आमंत्रित किया है।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड…

वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल की शोध छात्रा आस्था अधिकारी का लोक सेवा आयोग उत्तराखंड से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर …

खबर पढ़ें
Card image cap Weather

पहाड़ी ज़िलों में आज बारिश का अलर्ट,ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी की…

उत्तराखंड में आज मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 8 जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का …

खबर पढ़ें