by Ganesh_Kandpal
July 21, 2023, 7:31 p.m.
[
526 |
0
|
0
]
<<See All News
श्री राम सेवक सभा भवन में शिव पुराण के चौथे दिन शिव पूजन हुआ। प्रातः काल गणेश पूजन, मातृका पूजन, प्रधान दिए का पूजन, ब्राह्मण द्वारा पुण्या वाचन, कलश वरुण का पूजन, नव ग्रहों का पूजन, हरि हरात्मक पूजन, भगवान शंकर एवं माता पार्वती का पूजन, लक्ष्मी नारायण पूजन, चतुस्क योगिनी पूजन, वास्तु पूजन, क्षेत्रपाल पूजन, व्यास पूजन, रुद्राभिषेक शिव पूजन क्रमश सम्पन्न किए गए। इसके बाद कथा वाचक पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने शिव पार्वती विवाह का वृतांत सुनाया।
पूजा में श्री भगवती प्रसाद जोशी ,आचार्य श्री रमेश चंद्र कांडपाल , डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय , कांति बल्लभ पाठक , यजमान विनोद तिवारी द्वारा परिवार सहित शिव पूजन किया गया । भगवान हरिहर का दिव्य पूजन अर्चन किया गया । वेदी में स्थापित शिव के विभिन्य रूपो का पूजन किया गय ।
कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,मुकुल जोशी , अशोक साह प्रबंधक श्री विमल चौधरी जी, प्रदीप बिष्ट, मोहित साह ,गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी , बिमल साह , हरीश सिंह राणा, कुंदन नेगी, गिरीश भट्ट ,हीरा रावत ,आशु बोरा ,राजेंद्र लाल शाह ,देवेंद्र लाल साह, डॉ मनोज बिष्ट ,राजेंद्र बिष्ट , दीपक साह , ललित साह, देवेंद्र जोशी , गोविंद बिष्ट , घनश्याम साह, सुमन साह , कुसुम सनवाल , जीवन्ति भट्ट, , भारती , ,पुष्प बावड़ी दया बिष्ट ,,हेमलता पांडेय, मुन्नी तिवारी , दीप्ति बोरा ,वंदना पांडे ,हेमा कांडपाल ,तारा बोरा, आदि मातृशक्ति सामूहिक रूप से भजन कीर्तन कर भक्तिमय माहौल बनाया। भजन के साथ कथा सार के पश्चात हलवा प्रसाद वितरण हुआ ।
मंडी समिति का साप्ताहिक अवकाश की वजह से २१ तारीक शुक्रवार के भाव को मानक मानते हुए शनिवार को भी थोक व फूटकर भाव की सूची प्रकाशित की गई है फुटकर सब्ज़ी …
खबर पढ़ेंनैनीताल :राजभवन रोड में अनियंत्रित होकर कार पलट गई। कार में सवार तीन लोगों को कॉलेज के छात्रों ने बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.