by Ganesh_Kandpal
May 8, 2021, 6:17 p.m.
[
510 |
0
|
0
]
<<See All News
रामनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जहां राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए हैं, वहीं लोग मौजमस्ती करने निकल रहे हैं। कोतवाली रामनगर की चौकी गर्जिया क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा ही मामला सामने आया है। प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम के निर्देश पर चौकी गर्जिया पुलिस की चेकिंग के दौरान एक महिंद्रा टीयूवी 300 में सवार 7 लोग काशीपुर से गर्जिया क्षेत्र अंतर्गत झूला पुल घूमने पहुंच गए। जिनमें से वाहन चालक शराब के नशे में पाया गया। उप निरीक्षक मनोज नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया द्वारा वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। वाहन में सवार अन्य लोगों का महामारी अधिनियम के अंतर्गत चालान भी किया गया। इनके अलावा तीन मोटरसाइकिल में सवार सात लोग गर्जिया क्षेत्र में अनावश्यक रूप से घूमते हुए पाए गए। जिनके वाहन को भी मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। महामारी अधिनियम के अंतर्गत सभी का चालान किया गया।
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर राज्य में कोरोनावायरस के लगातार होते संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए मानव संसाधन की आवश्यकता को देखते हुए अनुबंध पर चिकित्…
खबर पढ़ेंकुमाऊं यूनिवर्सिटी के डीएसबी परिसर नैनीताल में पुस्तकालयाध्यक्ष के पद पर कार्यरत डॉ सुचेतन साह का कोरोना के कारण निधन हो गया। वह बीते 10 दिनों से हल्द्वानी …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.