by Ganesh_Kandpal
May 9, 2025, 6:24 p.m.
[
193 |
0
|
0
]
<<See All News
रामगढ़ महाविद्यालय में “मानस हेल्पलाइन 1933” पर चर्चा, विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्त देवभूमि का संकल्प
निबंध प्रतियोगिता और जागरूकता कार्यक्रम के जरिए दिया गया नशे के विरुद्ध एकजुटता का संदेश
रामगढ़/भवाली, 9 मई 2025।
राजकीय महाविद्यालय रामगढ़, नैनीताल में एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत नशे के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित “मानस हेल्पलाइन 1933” की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत निबंध प्रतियोगिता से हुई, जिसमें पायल रावत, पूजा जोशी, काजल, अंजलि, दीपक, जयप्रकाश, मनीषा, रिया, बबीता, रेनू आर्य, शीतल बिष्ट, रेखा आर्य, नित्या शाह और तनुजा दरमवाल सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर बल दिया।
नशा—विनाश की जड़
प्रतिभागियों ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने समाधान के रूप में नशा मुक्ति केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान, शिक्षा, व्यायाम, पारिवारिक सहयोग, सकारात्मक सोच और जागरूकता अभियानों को जरूरी बताया।
मानस हेल्पलाइन 1933 की जानकारी
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने मानस पोर्टल और हेल्पलाइन 1933 के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाइन 24x7 सक्रिय है और मादक पदार्थों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाती है। यह सेवा NDPS अधिनियम के तहत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करती है और युवाओं को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करती है।
जागरूकता अभियान की शुरुआत
महाविद्यालय परिसर में “मानस 1933” के पोस्टर लगाए गए और विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने हेतु सभी ने सहभागिता निभाई।
प्राचार्य का संदेश
प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर आम लोगों को मानस हेल्पलाइन के बारे में जागरूक करें और समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर डॉ. माया शुक्ला, डॉ. संध्या गढ़कोटी, डॉ. हरेश राम, डॉ. नीमा पंत, हिमांशु बिष्ट, कविंद्र प्रसाद, दीप्ति, कमलेश, कुंदन नाथ गोस्वामी, प्रेम भारती, रिया नेगी, कुमकुम रतन, रश्मि, उर्मिला आदि शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
नैनीताल में श्रीमद् देवी भागवत कथा के पांचवे दिन स्कंद माता की भक्ति में डूबे श्रद्धालु व्यास देवेश चंद्र शास्त्री ने सुनाई स्कंद माता की कथा, नगर के गणमान्य लो…
खबर पढ़ेंएनयूजे-आई रामनगर में डॉ. जफर सैफी नगराध्यक्ष, चन्द्रशेखर जोशी महासचिव मनोनीत पत्रकारों व संगठन हित में कार्य करने का लिया संकल्प, बधाइयों का लगा तांता न…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.