रामगढ़ महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता पर कार्यशाला, विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार

by Ganesh_Kandpal

April 4, 2025, 9:11 p.m. [ 57 | 0 | 0 ]
<<See All News



रामगढ़ महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता पर कार्यशाला, विशेषज्ञों ने रखे अपने विचार

रामगढ़, 4 अप्रैल 2025 – रामगढ़ महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद के तत्वावधान में समान नागरिक संहिता (UCC) पर एक विचार-विमर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापक, विशेषज्ञ और विद्यार्थियों ने UCC की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, कानूनी पहलू और इसके समाज पर प्रभाव को लेकर विस्तृत चर्चा की।

मुख्य वक्ताओं के विचार:

कार्यशाला की मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका श्रीमती नीमा पंत ने UCC के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य और उत्तराखंड में लागू प्रावधानों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विवाह, तलाक, गोद लेने, भरण-पोषण, उत्तराधिकार और विरासत से जुड़े कानूनी पहलुओं को विस्तार से समझाया।

महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका प्रो. माया शुक्ला ने भारतीय ज्ञान परंपरा, वेदों, नैतिक साहित्य और आचार संहिता पर जोर देते हुए कहा कि यदि हम भारतीय संस्कृति और परंपराओं की ओर लौटें, तो समाज अधिक संतुलित और संयमित बन सकता है।

डॉ. संध्या गढ़कोटी ने देश की सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखते हुए UCC को समझदारी से लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया। वहीं, डॉ. हरीश चंद्र जोशी ने UCC को महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया, लेकिन साथ ही लीव-इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता दिए जाने पर चिंता जताई, क्योंकि इससे विवाह संस्था कमजोर हो सकती है।

वहीं, डॉ. हरेश राम ने कहा कि UCC लागू करते समय सभी धर्मों, वर्गों और जातियों की मान्यताओं और आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए ताकि समाज में समरसता बनी रहे।

विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी:

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए। नित्या, तनुजा और मनीषा ने समान नागरिक संहिता के विभिन्न पहलुओं पर तर्कसंगत विचार साझा किए।

प्राचार्य ने दिया महत्वपूर्ण संदेश:

कार्यक्रम के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नगेंद्र द्विवेदी ने विद्यार्थियों को UCC का गहन अध्ययन करने और अपनी संस्कृति व जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन:

इस कार्यशाला का सफल संचालन और संयोजन डॉ. नीमा पंत ने किया। कार्यक्रम में कविंद्र प्रसाद, हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति, कुंदन गोस्वामी, कमलेश डोभाल, गणेश बिष्ट और प्रेम भारती सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला ने विद्यार्थियों को UCC की गहरी समझ दी और उनके विचारों को एक नई दिशा प्रदान की।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Ad Loading...
Search
Explore News by Type
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में भीषण अग्निकांड: धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला मका…

नैनीताल में भीषण अग्निकांड: धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला मकान जलकर खाक, दमकल की देरी से आक्रोश नैनीताल, 4 अप्रैल 2025 – नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

नैनीताल में टोल और पार्किंग महंगी! नगर पालिका ने लागू किए नए…

नैनीताल, 04 अप्रैल 2025 – नैनीताल आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। नगर पालिका नैनीताल ने टोल ब्रिज और पार्किंग शुल्क में स…

खबर पढ़ें