by Ganesh_Kandpal
April 3, 2024, 6:04 p.m.
[
406 |
0
|
0
]
<<See All News
लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 3/4/2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी नैनिताल के निर्देशन में एवम जिला नोडल अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक रामनगर ने थारी और करिलपुर और गुलजारपुर के जंगलों मे टीम ने दबिश दी दबिश के दौरान अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी तोड़ी गई मौके पर टीम को देख शराब तस्कर मौके से फरार हो गए टीम ने सक्रियता से मौके पर तस्करों को देख उनका पीछा किया गया सामान्यत तस्कर घने जंगलों की आड़ में मौके से भागने मे सफल रहा टीम ने मौके पर ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को समूल नष्ट करते हुए मौके पर लगभग 8000 लीo लहन नष्ट किया और लगभग 75 ली0 कच्ची शराब खाम को अपने कब्जे में लेकर 02 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज कर तस्करों की तब्दीश शुरू की जा रही है टीम उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही कुंवर सिंह बोहरा पीआरडी जवान आदि मौजूद रहे
लोक सभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 3/4/2024 को जिला निर्वाचन अधिकारी नैनिताल के निर्देशन में एवम जिला नोडल अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व म…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी 03 अपै्रल 2024- सूचना- *85 वर्ष के अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांगजन घर बैठे करेंगे अपना मतदान- नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना* …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.